ग्वालियर। व्यापार मेले में वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों और आटोमोबाइल कारोबारियों के लिए आज अच्छी खबर जल्द मिल सकती है। मेले में वाहनों पर मिलने वाली 50 प्रतिशत रोड टैक्स (आरटीओ) छूट का आज इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। अब सबकी नजरें आज दोपहर होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पर टिकी हैं। ग्वालियर व्यापार मेला के साथ ही उज्जैन मेला में वाहन खरीददारों को आज बड़ी राहत मिल सकती है।
ऑटोमोबाइल कारोबारियों को उम्मीद थी कि मेले के शुभारंभ अवसर 25 दिसंबर को ही रोड टैक्स छूट की घोषणा हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बावजूद कारोबारी और ग्राहक आशान्वित हैं कि जनवरी में सरकार यह राहत देगी, जिससे मेले में वाहनों की बिक्री रफ्तार पकड़ेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट पहले ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट देने का आग्रह कर चुके हैं। वहीं आरटीओ टैक्स में छूट को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। चेम्बर अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल और मानसेची सचिव दीपक अग्रवाल इस मांग को कई मंचों पर जोरदार तरीके से उठा चुके है। वहीं कैट प्रतिनिधिमंडल भी लगातार आरटीओ छूट को लेकर सक्रिय है। इसके अलावा मेला व्यापारी व्यापार संघ भी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मांग कर चुका है। इसके अलावा संघ ने मुख्यमंत्री से लेकर परिवहन मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मेला सचिव को आरटीओ छूट को लेकर पत्र लिखे हैं। चेम्बर का कहना है कि मेला कारोबार और वाहन बिक्री को गति देने के उद्देश्य से यह मांग पूरी होना जरूरी है। अगर आज घोषणा होती है, तो ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। व्यापारियों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी।
मेले में वाहनों पर आरटीओ छूट का ऐलान आज हो सकता है
