लखनऊ|यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई।लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से एक गाड़ी टकरा गई। हादसे में युवक के सीने से 4 फीट लंबा सरिया आर-पार हो गया। ये मंजर देख लोग कांप उठे। हादसे के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यूपी पुलिस के हाफ एनकाउंटर में 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने बाराबंकी के थाना जैदपुर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात हाफ एनकाउंटर में 15 हजार रुपये के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान मोहम्मद वसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमलापुर, थाना असन्द्रा के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद वसीम थाना जैदपुर में यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी और बहराइच जनपदों में चोरी, अवैध शस्त्र, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
