नई दिल्ली। जिस तरह से बच्चों के एग्जाम होते हैं, ठीक उसी तरह फिल्म मेकर्स की भी परीक्षा होती है। हर शुक्रवार को थिएटर से लेकर OTT प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं, जिसको लेकर दर्शक अपना फैसला सुनाते हैं।
लास्ट वीक जहां सिनेमाघरों में मां और कन्नप्पा के साथ हलचल मची रही थी, तो वहीं इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का डोज डबल नहीं चार गुना होने वाला है, क्योंकि इस शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉर्नर की फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आ रही हैं, तो चलिए देर किस बात की है। फटाफट से देख लेते हैं इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली सीरीज-फिल्मों की पूरी लिस्ट:
गुड वाइफ
इंटरनेशनल ड्रामा 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक तो बन चुका है, जिसका टाइटल 'द ट्रायल' था, उस सीरीज में काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब इस सीरीज का तमिल रीमेक भी आ रहा है, जिसका टाइटल 'गुड वाइफ' है। सीरीज की कहानी एक वकील तरुनिका की है, जो एक मिडिल एज वुमन है, जो अपने बच्चों की खातिर हाउसवाइफ बन जाती है। उसकी दुनिया तब पलटती है जब उसके पति का नाम एक स्केंडल में आता है। इस वेब सीरीज में प्रियामणि मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेस्ड फिल्म 'इमरजेंसी' तो हम देख चुके हैं, लेकिन अब उनके बेटे राजीव गांधी की भयानक हत्या की कहानी दर्शकों के सामने आ रही है। अनिरुध्या मित्रा की इन्वेस्टिगेशन संस्मरण 90 डेज पर आधारित ये वेब शो 1991 में तमिलनाडु में हुए सुसाइड बमविस्फोट में सीबीआई की 90 दिनों की छानबीन के बारे में बताता है।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म – सोनी लिव
कालीधर लापता
ये फिल्म एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति की है, जो अपने परिवार की बातचीत को सुन लेता है और अपना घर छोड़कर भाग जाता है। उसके बच्चे उसका साथ छोड़ने का प्लान बनाते हैं। वह एक रोड ट्रिप करने और अपनी सभी विश लिस्ट को पूरा करने का प्लान करता है। उस सफर में उसे बल्लू नाम का 8 साल का बच्चा ज्वाइन करता है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- जी5
उप्पू कप्पूरम्भू
इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़के अपूर्वा की है, जिसे नया-नया गांव का नेता बनाया गया है। वह एक बड़ी दुविधा में फंसा हुआ है, जिसका समाधान पाने के लिए वह चिन्ना नाम के कब्रिस्तान की देखभाल करने वाले किसी से हाथ मिला लेता है। मूवी में कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। ये एक तेलुगु कॉमेडी ड्रामा है।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
इन द लॉस्ट लैंड
आर आर मार्टिन की शॉर्ट स्टोरी इन द लॉस्ट लैंड से ये मूवी प्रेरित है, जो एक एक्शन ड्रामा है। ये एक शक्तिशाली जादूगरनी की कहानी है, जो किसी भी इन्सान को वेयरवोल्फ में बदल सकती है। फिल्म में मिल्ला जोवोविच और डेव बॉतिस्ता मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
ठग लाइफ
कमल हासन और तृषा कृष्णन की तमिल भाषा में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'ठग लाइफ' को थिएटर में आए अभी एक महीना पूरा भी नहीं हुआ है, मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। दर्शकों से खराब रिस्पांस और बॉक्स पर पिटने के बाद अब मेकर्स ने इसे OTT पर रिलीज किया।
रिलीज डेट- 3 जुलाई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
मेट्रो…इन दिनों
ओटीटी पर जहां इस हफ्ते सीरीज और फिल्मों की भरमार होने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ थिएटर में जुलाई की शुरुआती हफ्ते में सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हो रही है। अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' थिएटर में रिलीज हो रही है।
रिलीज डेट- 3 जुलाई
प्लेटफॉर्म- थिएटर