20,912.56 करोड़ के निवेश पर दिया जाएगा औद्योगिक प्रोत्साहन

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत पांच कंपनियों को 20912.56 करोड़ रुपये के निवेश पर प्रोत्साहन देने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार ग्रेटर नोएडा में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित भूमि पर 252.91 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार सेल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड को अल्ट्रा मेगा श्रेणी में गौतम बुद्ध नगर में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश पर केस टू केस आधार पर वित्तीय प्रोत्साहन व लेटर आफ कंफर्ट जारी किया जाएगा।

कंपनी पांच गीगावाट का सौर सेल व माड्यूल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना कर रही है। वहीं उन्नाव में यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड को 736 करोड़ रुपये का निवेश कर बीयर उत्पादन की इकाई स्थापित करने के लिए लेटर आफ कंफर्ट जारी किया जाएगा।

आइडीवीबी रिसाइक्लिंग आपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड को 459.64 करोड़ रुपये का निवेश कर फर्रुखाबाद में इकाई की स्थापना के लिए लेटर आफ कंफर्ट जारी किया जाएगा। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को 716.92 करोड़ रुपये का निवेश कर शाहजहांपुर प्लांट का विस्तार करने के एसजीएसटी प्रतिपूर्ति के लिए लेटर आफ कंफर्ट जारी किया जाएगा।

वहीं त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति -2020 के तहत अमेठी में 112 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली कंपनी मेसर्स कनोडिया सेम प्राइवेट लिमिटेड को जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में 12.18 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।