रेखा को मिला अमिताभ बच्चन से अब तक का सबसे खास कॉम्प्लीमेंट, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग हो या फिटनेस। एक्ट्रेस हर मामले में तारीफ के काबिल है। फिल्मी गलियारों में उनकी लव लाइफ को लेकर भी जिक्र चलता है। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ सिलसिला में रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। अक्सर ऐसा होता है कि बड़े पर्दे पर साथ काम करने वाले कलाकारों का नाम एक-दूसरे के साथ असल जिंदगी में भी जुड़ता है। अमिताभ और रेखा के नाम की चर्चा अभी तक चलती है।

रेखा अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। चेहरा देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल काम है। अमिताभ बच्चन से मिली तारीफ के बारे में उन्होंने एक बार इंटरव्यू में बात की थी, जिसका वीडियटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने एक्ट्रेस की किस लिए तारीफ की थी।

अमिताभ के बारे में क्या बोलीं रेखा?

एक इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ संग काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने बिग से मिली सबसे बड़ी तारीफ का खुलासा भी किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने जाने या अनजाने में मुझे जो सबसे बड़ी तारीफ दी है, वह यह है कि उन्होंने मुझे अपने जैसे महान को-एक्टर संग काम करने का मौका दिया। यह मेरे लिए अब तक की सबसे मिली सबसे बड़ी प्रशंसा है।

एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब हम दोनों ने साथ काम किया, तो हम दोनों ही प्रभावशाली अवस्था में थे। इस वजह से दोनों ने ही एक-दूसरे के ऊपर अपनी छाप छोड़ी है। अगर आप उन दिनों में भीड़ को देखते, तो आपको अमिताभ का हेयरस्टाइल काफी पसंद आता।

रेखा की एक्टिंग में नजर आती है बिग बी की शैली

दिग्गज एक्ट्रेस ने इस बात को भी स्वीकार किया कि कभी-कभी उनके अभिनय में अमिताभ बच्चन की शैली नजर आती है। एक्ट्रेस का यह बयान अब काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है। यूजर्स को उनकी यह टिप्पणी दिलचस्प लग रही है।