कवर्धा जिले में स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जनमाष्टमी, गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी, गांधी जयंती, भगवान महावीर निर्वाण दिवस व गुरू घासीदास जयंती पर पधुवध व मांस बिक्री निषिद्ध रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को श्री कृष्ण जनमाष्टमी, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 3 सितंबर को ढोल ग्यारस, 6 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती 21 अक्टूबर को भगवान महावीर निर्वाण दिवस और 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर पशुवध गृह व मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखने आदेशित किया है।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय निकाय विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार विशेष अवसर पर पशुवध गृह एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखने आदेश जारी किया है।