‘WISE’ के ज़रिए वैश्विक मंच पर चमकेंगी महिलाएं, BRICS की नई पहल से जुड़ेगी नई उम्मीद

ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला सशक्तिकरण शाखा (ब्रिक्स सीसीआई डब्ल्यूई) ने वैश्विक स्तर पर एक महत्वकांक्षी पहल शुरू की है। इसका नाम है WISE, इनोवेशन, विज्ञान और एंटरप्रेन्योरशिप में महिलाएं। इसकी घोषणा ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की वार्षिक पूर्ण बैठक में की गई। 

डब्ल्यूआईएसई का उद्देश्य 

इसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) और उद्यम क्षेत्रों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। यह पहल इनोवेशन और सहयोग, वित्तीय पहुंच और नीति वकालत के तीन मूल स्तंभों पर आधारित है। WISE मंच उभरती तकनीकों, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगा। यह वैश्विक मेंटरशिप नेटवर्क विकसित करने, समावेशी इनोवेशन को बढ़ावा देने, नीतिगत सुधार की वकालत करने और महिलाओं के लिए वित्तीय पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

प्रमुख संगठनों का सहयोग 

इस पहल को  मुल्हेरेस इंस्पिराडोरस, स्कोल्कोवो महिला फोरम, शीएटवर्क और फोर सेंटर फॉर पॉलिटिकल लीडरशिप एंड गवर्नेंस (एफसीपीएलजी) सहित प्रमुख संगठनों के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। ब्रिक्स सीसीआई ने सतत आर्थिक विकास और लैंगिक समानता को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूबीए ब्राजील चैप्टर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।

WISE के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में पूर्व ब्रिक्स शेरपा राजदूत संजय भट्टाचार्य, ब्रिक्स डब्ल्यूबीए ब्राजील की अध्यक्ष मोनिका मोंटेरो, दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स डब्ल्यूबीए अध्यक्ष लेबोगांग ज़ुलु, ब्रिक्स सीसीआई के महानिदेशक बीबीएल मधुकर, ब्रिक्स सीसीआई डब्ल्यूई की अध्यक्ष रूबी सिन्हा, थिंक स्टार्टअप के सह-संस्थापक संजीव शिवेश और तकनीकी नीति विशेषज्ञ मोनिका मघामी शामिल हैं।

इसका उद्देश्य चुनौतियों की पहचान करना है- रूबी सिन्हा

ब्रिक्स सीसीआई डब्ल्यूई की अध्यक्ष रूबी सिन्हा ने कहा कि इसका उद्देश्य प्रणालीगत और नियामक चुनौतियों की पहचना करना है। साथ ही ब्रिक्स+ देशों में इनोवेशन और उद्यम में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सक्षम नीतियों और सुधारों की वकालत करना है।