हज 2026 के लिए आवेदन शुरू, अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

अगर आप साल 2026 में हज पर जाने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय के लिए हज 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. हज 2026 के लिए आवेदन विंडो 7 जुलाई 2025 से खुल गई है. ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे.

ऐसे में जो भी लोग हज पर जाना चाहते हैं वो आधिकारिक हज पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या HAJ SUVIDHA मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन विंडो 7 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी.

जरूरी दिशा-निर्देश
मंत्रालय के अनुसार आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो अपने फॉर्म जमा करने से पहले दिशा-निर्देश और वचन-पत्र अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया पासपोर्ट अनिवार्य है. पासपोर्ट कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए.

हज कमेटी ने आवेदकों को आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की सलाह दी है. कमेटी का कहना है कि मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपात स्थिति की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को छोड़कर आवेदन रद्द करने की स्थिति पर आवेदक पर जुर्माना लग सकता है और उसे वित्तीय नुकसान हो सकता है. विस्तृत निर्देशों के लिए https://hajcommittee.gov.in पर जा सकते हैं.

40 दिनों की होती है हज यात्रा
हर साल दुनियाभर से लाखों मुसलमान में हज करने जाते हैं. हज करना हर मुसलमान का सपना होता है. अपनी जिंदगी में हर कोई एक बार हज पर जरूर जाना चाहता है. मुस्लिम धर्म के लिए पवित्र हज यात्रा काफी अहम मानी जाती है. हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और हर सक्षम मुसलमान को अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार हज करना जरूरी है. हज के लिए मुसलमान सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर जाते हैं. हज यात्रा 40 दिनों की होती है.