होंठों की नमी और चमक लौटाएंगे ये 2 नेचुरल नुस्खे, बदलते मौसम में जरूर अपनाएं

बदलते मौसम में बढ़ती-घटती नमी का असर जहां त्वचा और बालों पर पड़ता है, वहीं यह मौसम होंठों को भी प्रभावित करता है। इस वजह से होंठ रूखे और फटे हो जाते हैं, और दिखने में भी बेजान लगते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं और इनका परिणाम हमेशा इच्छा-अनुसार नहीं आता। ऐसे में, हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपके होंठों की खोई हुई नमी और चमक वापस लाने में मदद करेंगी। हम आपको 2 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो होंठों को गहराई से हाइड्रेट करेंगी, साथ ही, इन्हें मुलायम, स्मूद और गुलाबी बनाने का काम भी करेंगी।

शहद: शहद कई गुणों से भरपूर है, इसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो त्वचा और बालों के साथ-साथ होंठों के लिए भी फायदेमंद हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो फटे और ड्राई होंठों को नमी पहुंचाते हैं। साथ ही, इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और जलन को कम करने का काम भी करते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल
– सबसे पहले होंठों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
– इसके बाद उंगली की मदद से उन पर शहद लगाएं।
– आखिर में चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
– इस उपाय को आप रात में करें।

मलाई: मलाई भी फटे होंठों को ठीक करने के लिए उपयोगी है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जोडी डेड स्किन को साफ करने और ठीक करने के साथ ही होंठों को ड्राइनेस से दूर करने का काम करता है। वहीं, मलाई के नियमित रूप से इस्तेमाल करने से होंठ स्मूद और गुलाबी भी होते हैं।

– इस तरह करें इस्तेमाल
– होंठों को अच्छी तरह से साफ़ करें।
– इसके बाद ताजी मलाई उन पर लगाएं।
– इस उपाय को रोजाना करें।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, विशेषज्ञ की राय भी जरूर लें।