ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग बोलीं – ‘काम न मिलने से डिप्रेशन, सुशांत जैसे कदम उठाने का डर’

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'फैशन' में अदाकारी करने के लिए मशहूर ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह चार वर्षों के बाद मुंबई आई हैं। ऐसे में वह काम नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने खुलासा किया कि उन्होंने काम के सिलसिले में एकता कपूर को भी मैसेज किया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वह इन दिनों अवसाद में हैं और अगर उन्हें काम नहीं मिला तो वह कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं। 

एकता कपूर से मांगा काम

सिद्धार्थ कानन से बातचीत में एकता कपूर को मैसेज करने को लेकर बॉबी डार्लिंग ने बताया 'मैंने मैसेज करके बोला, मैं आपके पैर छूती हूं। मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हूं। मैं काम ढूंढ रही हूं। कृपया मुझे काम दें। मुझे निराशा हो रही है। मैं अवसाद में हूं। मैं आत्महत्या कर सकती हूं, शायद मैं सुशांत की तरह आत्महत्या कर लूं।'

क्या कूल हैं हम में किया था काम

बॉबी डार्लिंग के मुताबिक उन्होंने एकता कपूर को यह बात भी बताई है कि उन्होंने उनकी फिल्म 'क्या कूल हैं हम' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने एकता से काम मांगा। बातचीत में उन्होंने कहा 'उस फिल्म में रितेश देशमुख का बहुत अच्छा काम था। सबका टीम वर्क ही होता है। मैं कोई ऐश्वर्या राय तो नहीं हूं।'

दोबारा बार में डांस नहीं कर सकती

बॉबी डार्लिंग ने यह भी बताया है कि उन्हें ऐसा कदम उठाने का डर था, जिसके चलते उन्हें मुंबई छोड़ना पड़ा। हालांकि अब वह मुंबई में हैं और काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा 'काम मांग रही हूं। काम तो चाहिए ही। बॉम्बे में रह कर अगर काम नहीं किया तो क्या किया? वापस बार में डास नहीं कर सकती हूं मैं।'

बॉबी डार्लिंग की फिल्में और सीरियल

बॉबी डार्लिंग फिल्म 'पेज 3' 'चलते चलते' और 'क्या कूल हैं हम' में काम करने के लिए जानी जाती हैं। वह 'कसौटी जिंदगी की', 'आहत', 'ये है आशिकी', 'ससुराल सिमर का' और 'कृष्णाकोली' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार बॉबी डार्लिंग को टीवी सीरियल 'कृष्णाकोली' में देखा गया था।