बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल अकाउंट्स से 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। ये मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है और जांच चल रही है। फिलहाल, आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में धोखाधड़ी
वेदिका शेट्टी को आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' और आलिया के पर्सनल अकाउंट से पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, वेदिका शेट्टी ने इन दोनों खातों से 77 लाख से ज्यादा की राशि अवैध तरीके से प्राप्त की। हालांकि, इस मामले में जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि और भी खुलासे हो सकते हैं।
अभिनेत्री के फर्जी साइन करने का आरोप
बता दें आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला कुछ महीने पहले दर्ज किया था। करीब 5 महीने बाद आरोपी को बेंगलूरु से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। वेदिका पर आलिया के फर्जी हस्ताक्षर करके दो साल में 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
आलिया के प्रोडक्शन हाउस का मामला
'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' को आलिया भट्ट ने 2021 में स्थापित किया था। आलिया के इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' थी, जिसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
क्या है शेट्टी का रोल और मामला?
वेदिका शेट्टी ने एक समय आलिया भट्ट के साथ काम किया था और उन्हें अभिनेत्री के निजी जीवन और प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारियां सौंपीं गई थीं। अब ये सामने आ रहा है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आलिया के प्रोडक्शन हाउस और व्यक्तिगत खातों से पैसे निकाले। इस मामले में आलिया और उनकी टीम की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है और अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
इसी बीच आलिया भट्ट इन दिनों अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, आलिया जल्द ही अपने अभिनेता-पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में फिर से नजर आएंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आलिया के पास फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी पाइपलाइन में है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में होंगी। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।