“हर घर, हर हाथ”: सीएम योगी ने अयोध्या में आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौधरोपण अभियान अपनी मां के नाम कृतज्ञता ज्ञापित करने का मौका देता है। इसलिए इसे एक पेड़ मां के नाम अभियान नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज के दिन पौधरोपण कर इनकी सुरक्षा के लिए और संरक्षण के लिए काम करें। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को अयोध्या में सोलर सिटी के पास दशरथ पथ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, महंत और संतों से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मुलाकात की। 

    हनुमानगढ़ी के बाद मुख्यमंत्री योगी राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। इसके बाद रामजन्मभूमि में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति से रुबरु हुए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।