मेरठ में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी में आयोजित एक मैंगो पार्टी उस वक्त चर्चा में आ गई, जब रालोद कार्यकर्ता आम लेकर ऐसे भागे मानो कोई खजाना मिल गया हो। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई लोग आम को थैलियों और यहां तक कि अपनी जेबों में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
यह मैंगो पार्टी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के लिए रखी गई थी। स्थानीय रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेहमानों के स्वागत में आमों की किस्मों की शानदार व्यवस्था की थी।
जैसे ही आम परोसे गए, कुछ रालोद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और आमों को अपनी जेबों, बैग्स और गमछों में भरकर भागने लगे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोग मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो आम आदमी की सच्ची तस्वीर है!' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जयंत जी की पार्टी में तो आम ही खास बन गया।'