नए साल की शुरुआत से पहले टीम में बड़ा बदलाव, खिलाड़ी को किया गया बाहर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है | अफगानी चयनकर्ताओं ने बुधवार, 31 दिसंबर को वेस्टइंडीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें एक बड़े मैच विनर स्पिनर को बाहर रखा गया है |बात हो रही है मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर की जिन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. बता दें टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट से पहले अफगानी टीम 19 से 22 जनवरी तक यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी |

अल्लाह गजनफर क्यों हुए बाहर?

मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर का टी20 रिकॉर्ड कमाल है और इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है. बता दें अल्लाह गजनफर ने वैसे तो सिर्फ 5 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6 रन प्रति ओवर है. इसके अलावा टी20 में वो 60 मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं. साफ है ये खिलाड़ी बड़ा मैच विनर है लेकिन इसके बावजूद वो टीम से बाहर हैं |

एसीबी के चीफ सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि अल्लाह गजनफर को बाहर करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘गजनफर को टीम से बाहर रखना एक कठिन फैसला था, क्योंकि उनकी जगह मुजीब को शामिल किया गया. शाहिद उल्लाह कमाल ने हाल ही में हुए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और वो बाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज हैं, जो बड़े टूर्नामेंटों में बेहद अहम साबित हो सकते हैं |

गुलबदीन-नवीन उल हक की वापसी

टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में ऑलराउंडर गुलबदीन नईब और कंधे की चोट से उबरकर लौटे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की वापसी हुई है | बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाहिद उल्लाह कमाल और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. युवा तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजाई को भी टीम में शामिल किया गया है | फजल हक फारूकी, जो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे उन्हें वेस्ट इंडीज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है |

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई |