अगर यहां है तिल तो अनलिमिटेड किस्मत, सात पुश्तों तक नहीं होगी पैसों की कमी! क्या है आपके पास

क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर पर मौजूद तिल आपकी किस्मत का राज खोल सकते हैं? सामुद्रि शास्त्र के अनुसार, शरीर के कुछ खास हिस्सों पर तिल होना अटूट धन और सुख-समृद्धि का संकेत है. जिस व्यक्ति के शरीर के इस हिस्से में तिल होगा वह बहुत भाग्यशाली होगा. सीधा कुबेर की कृपा उनपर होगी. ऐसे लोगों में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. उनकी सात पुश्तें इस धन से मामलामाल हो सकती है. जानिए क्या आपके पास भी है वो लकी तिल'!

 एस्ट्रो टिप्स: ज्योतिष शास्त्र इंसान की जिंदगी के हर छोटे-बड़े पहलू को खास महत्व देता है. ये छोटी-बड़ी बातें भी हमें भविष्य के बारे में संकेत देती हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर दिखने वाले छोटे काले तिल भी किसी व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. कई बार शरीर के किसी खास हिस्से पर तिल उनकी किस्मत के बारे में बताता है. ये ज्योतिष की एक शाखा सामुद्रिक शास्त्र में विस्तार से बताया गया है.

 सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार काले तिल के मुकाबले लाल तिल का होना अधिक शुभ और धन प्राप्त करने वाला माना जाता है. वहीं जिन लोगों के अंगों पर तिल का आकार जितना स्पष्ट और गहरा होगा, उसका प्रभाव उतना ही मजबूत होता है. छोटे और धुंधले तिल का असर कम होता है. इसलिए तिल देखते समय इन बातों को जरूर ध्यान में रखें.

 काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित विकास पांडे बताते हैं कि हर इंसान के शरीर पर तिल होना आम बात है, लेकिन अगर किसी की हथेली पर तिल हो और वो मुट्ठी बंद करने पर छुप जाए, तो ऐसे व्यक्ति को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्तियों में कभी पैसे की कमी नहीं है. यह तिल पैसे का अनलिमिटेड संकेत है. ऐसे व्यक्ति पैसे से अपनी आगे की पीढ़ी का भी भला करता है.

 पंडित विकास पांडे कहते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर दाहिने हाथ में तिल हो और तिल स्पष्ट और उभरे हुए हो तो उसका बेहद महत्व है. खासकर अगर ये तिल दाहिने हाथ पर हो तो मुट्ठी बांधने के फायदे और भी ज्यादा होते हैं और ऐसे लोगों को जिंदगी में पैसों की कभी कमी नहीं होती ऐसा बताया गया है. ऐसे लोगों के घरों में सात पुश्तों तक पैसों की कमी नहीं होती है.

 शास्त्रों के मुताबिक ऐसे लोग आर्थिक रूप से बहुत अमीर होते हैं. उन्हें जीवनभर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिलता है. उनके पास कभी भी धन की कमी नहीं रहती और बहुत कम कोशिश में भी ऐसे लोग हमेशा खूब सारा धन जमा कर लेते हैं. ऐसे लोगों के आसपास रहने वाले लोग भी मालामाल हो जाते हैं. ऐसे लोगों का सानिध्य हर कोई चाहता है.

 पंडित विकास पांडे ने बताया kf इनका भाग्य बहुत मजबूत होता है. ऐसे लोग सिर्फ धन ही नहीं बल्कि जबरदस्त किस्मत और गजब का आत्मविश्वास भी रखते हैं. ये लोग हर हाल में मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं. इनके पास अच्छा टैलेंट और कला भी होती है. ये जो भी काम करते हैं उसमें माहिर हो जाते हैं.

 पंडित विकास पांडे ने बताया कि ऐसे लोग हमेशा धन से भरे रहते हैं. पंडित जी ने कहा कि जिनके हाथ पर तिल होता है, उन्हें कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. उन्हें सबके साथ मिलजुल कर और सरल स्वभाव से रहना चाहिए. ज्यादा आक्रामक नहीं होना चाहिए. उन्हें लोगों से मधुर संबंध रखना चाहिए.
 यह जानकारी समुद्र शास्त्र और मान्यताओं पर आधारित है, इसे केवल सूचना के तौर पर लें. किसी भी तरह की सलाह मानने से पहले ज्योतिष एक्सपर्ट से बात करें.