टोरंटो। कनाडा में रह रही भारतीय महिलाओं की मदद के लिए भारत के टोरंटो महावाणिज्य दूतावास में हाल ही में वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन (ओएससीडब्ल्यू) चालू किया है। यह केंद्र कनाडा में रहने वाली भारतीय महिलाओं, छात्रों और महिला कर्मचारियों को वित्तीय, कानूनी और भावनात्मक मदद उपलब्ध कराएगा है। कार्यवाहक महावाणिज्य दूत कपिध्वज प्रताप सिंह के अनुसार, यह पहल कनाडाई और भारतीय अधिकारियों के बीच पुल का काम करेगी, जिससे महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिलेगा। महावाणिज्य दूत सिंह ने बताया कि कनाडा में भारतीय महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज, शोषण और अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ओएससीडब्ल्यू इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और यह तुरंत काउंसलिंग, साइको-सोशल सपोर्ट, कानूनी सलाह और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा। कार्यवाहक महावाणिज्य दूत सिंह ने कहा कि कनाडा में कई संगठन मदद देते हैं, लेकिन सांस्कृतिक और सामाजिक बाधाओं के कारण महिलाएं खुलकर मदद नहीं ले पातीं। लेकिन इस केंद्र का उद्देश्य इन्हीं रुकावटों को दूर करना और महिलाओं को उनके अधिकारों और संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करना है। ओएससीडब्ल्यू का उपयोग कनाडा में स्थायी आवासीय महिलाएं, विजिटर, वर्कर और स्टूडेंट सभी कर सकते हैं।
इस पहल को लांच हुए कुछ ही दिनों में महिला समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। एक दर्जन से अधिक महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं के साथ संपर्क कर चुकी हैं। महावाणिज्य दूत ने बताया कि यह केंद्र महिलाओं को कानूनी, वित्तीय और सामाजिक मदद देने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय और सोशल-सर्विस रिसोर्स तक पहुंचने में भी मदद करेगा। 26 दिसंबर, 2025 को स्थापित यह केंद्र पूरी तरह कनाडा के कानून के तहत काम करेगा और महिलाओं को समय पर सही मदद मुहैया कराएगा। इस पहल से कनाडा में रह रही भारतीय महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सहायक माहौल तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कनाडा में भारतीय महिलाओं के लिए खास पहल: वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन शुरू
