अनियंत्रित बाइक हादसे में युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रिश्तेदार के घर से अपने गांव लौट रहे बाइक सवार ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, शांता कुमार राठिया ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि 10 अगस्त की सुबह उसके चाचा विजय कुमार राठिया उम्र 45 साल, अपनी बाइक से ग्राम पांकादरहा, बिलासखार रिश्तेदारी में गए थे। जहां से घर लौटे समय जब वह बांसमुडा केरामुडा मेन रोड में पहुंचा ही था कि वह अपने बाइक पर नियंत्रण खो बैठे और बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में उनके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।