छत पर टहल रही युवती नीचे गिरकर घायल

हाथरस। गांव ममौता खुर्द में छत पर टहल रही एक युवती अचानक नीचे गिरकर घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।  गांव ममौता खुर्द निवासी सुशील कुमार की पुत्री दीपमाला शाम को अपनी छत पर टहल रही थी। तभी अचानक उसका पैर मुंडेर से नीचे चला गया और वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर पजिरन एवं पडौसी एकत्र हो गये। आनन-फानन में परिजन घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण घायल युवती को उपचार के लिए अलीगढ रेफर कर दिया गया।