फिल्मी दुनिया में आमिर खान की वापसी, ‘3 इडियट्स’ टीम इस महीने शुरू

साल 2025 में सिर्फ सलमान खान और आमिर खान की फिल्में आईं. पर शाहरुख खान नहीं दिखे. साल 2026 और जबरदस्त साबित होगा, क्योंकि शाहरुख खान किंग बनकर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान फौजी बने दिखेंगे. पर अब आमिर खान नहीं आएंगे. लेकिन नए अपडेट से पता लगा कि वो फैन्स के लिए सॉलिड तैयारी कर रहे हैं. यूं तो इस साल उनकी कमबैक फिल्म आई थी- Sitaare Zameen Par. इस पिक्चर को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. साथ ही रजनीकांत की ‘कुली’ में भी कैमियो किया था. लेकिन फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब पता लगा कि 3 Idiots का सीक्वल बनने जा रहा है. इस बार ‘4 इडियट्स’ आ रहे हैं. पर फिल्म की शूटिंग पर एक नया अपडेट आया है |

25 दिसंबर, 2009… जब आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ रिलीज हुई. राजकुमार हिरानी की फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी की जोड़ी को बहुत प्यार मिला. जो कि ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर बेस्ड थी. रैंचो, फरहान कुरैशी और राजू रस्तोगी ने सबको जिंदगी जीने का एक अलग और नया तरीका सिखाया. जो आज भी कई लोगों की फेवरेट लिस्ट में पहले नंबर पर बनी है. लेकिन अब नई फिल्म यानी पार्ट 2 भी लाया जा रहा है. साल 2026 में फिल्म का काम शुरू कर दिया जाएगा |

‘3 इडियट्स’ का शूट कब शुरू होगा?

हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई. जिससे पता लगा कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी 2009 में वापस जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक्टर-डायरेक्टर की यह पॉपुलर जोड़ी क्लासिक फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के लिए साथ आ गई है. जहां ओरिजिनल कास्ट मेंबर करीना कपूर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ फिर से टीम बनेगी. साथ ही पता लगा कि राजकुमार हिरानी 2026 के बीच तक इस कॉमेडी फिल्म को बनाने का प्लान बना रहे हैं. यानी तब तक पिक्चर को फ्लोर पर लाया जाएगा |

स्क्रिप्ट पर कितना काम हुआ पूरा?

आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल का काम ज़ोर-शोर से काम चल रहा है. सीक्वल की कहानी तय हो गई है और कुछ ही महीनों में स्क्रीनप्ले भी तैयार हो जाएगा. हालांकि, कहा जा रहा है कि 3 इडियट्स का सीक्वल जून-जुलाई के आसपास फ्लोर पर आ सकता है |

ये फिल्म बनते-बनते रह गई

दरअसल ‘सितारे जमीन पर’ के बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी को साथ आना था. कहा गया था कि दोनों दादासाहेब फाल्के पर बनने वाली बायोपिक पर काम कर रहे हैं. जो जनवरी 2026 में शुरू होगी, लेकिन अब इस बड़े प्लान को फिलहाल टाल दिया गया है. दरअसल आमिर खान को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, जिसके बाद उसमें बदलाव के लिए कहा गया. पर दोबारा भी बात नहीं बनी. जिसके बाद उस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है |