CM आवास के पास हुई हत्या पर AAP का हमला, पुलिस पर उठाए सवाल

नई दिल्ली|दिल्ली के शालीमार बाग में एक दिल दहला देने वाली घटना ने फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ता और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की अध्यक्ष रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पिछले सप्ताह हुई। इस घटना पर आप नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है।

क्या है मामला?

शालीमार बाग के बीसी ब्लॉक में रचना यादव को उनके घर के पास ही हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और जैसे ही उन्होंने हां में जवाब दिया, ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे साफ दिखाई दे रहे हैं, वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पति की हत्या की गवाह थीं रचना

रचना यादव की यह त्रासदी अकेली नहीं है। दो साल पहले (2023 में) उनके पति विजेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा था, और कोर्ट में चल रहा है। रचना इस केस में मुख्य चश्मदीद गवाह थीं। वे न्याय की लड़ाई लड़ रही थीं और गवाही देने वाली थीं। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या इसी केस को कमजोर करने और गवाहों को डराने के मकसद से की गई। रचना के परिवार में दो बेटियां हैं।

नेताओं ने शोक सभा में दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को शालीमार बाग में रचना यादव की शोक सभा हुई, जिसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने हिस्सा लिया। दोनों नेताओं ने परिवार से मुलाकात की और श्रद्धांजलि अर्पित की।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीसीटीवी में हत्यारे साफ दिख रहे हैं, फिर भी पुलिस की कार्रवाई लचर है। उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताया और दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। AAP ने स्पष्ट किया कि पार्टी पीड़ित परिवार को हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां हत्या हुई वह जगह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास से महज 400 मीटर दूर है, फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा। पार्टी दोषियों को सजा दिलाने और परिवार को इंसाफ मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।