‘हेजलवुड की लय तोड़ देगा अभिषेक’ — टीम इंडिया के पूर्व कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भले ही वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हो, लेकिन उनके सामने अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज की चुनौती नहीं टिक पाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले नायर ने कहा कि अगर अभिषेक फॉर्म में हों तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है। 

एशिया कप में शानदार फॉर्म में थे अभिषेक 
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में थे जहां वह शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत को अजेय रहते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल के एक शानदार सीजन के बाद टी20 क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज अभिषेक ने 2024 से अपने करियर में कई ऊंचाइयां हासिल की है। अभिषेक नायर ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में जोश हेजलवुड पर हावी होने की क्षमता है जो भारत के खिलाफ पिछले तीन वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में दिखे थे।

अभिषेक ने कहा, अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं तो हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म होंगे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं वह पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पावरप्ले में डर पैदा करते हैं तो यह पूरी पारी में बना रहता है। अभिषेक शर्मा का खेल पर यही प्रभाव है। अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 60 से 80 के बीच स्कोर करेगा। इससे उनके साथी बल्लेबाजों पर दबाव कम होगा, जबकि विरोधी टीम पर दबाव बढ़ेगा। 

वनडे सीरीज में हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान
हेजलवुड ने वनडे सीरीज के तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और पहले दो मैचों में पर्थ और एडिलेड की पिचों पर भरपूर उछाल हासिल करके शीर्ष क्रम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। दूसरे वनडे में उनका स्पेल खास तौर पर प्रभावशाली रहा, हालांकि बदकिस्मती से उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नायर ने कहा कि हेजलवुड का सामना करना अभिषेक के लिए बड़ी चुनौती होगी और अभिषेक भारत और यूएई में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दबदबा बनाने के लिए उत्सुक होंगे। 

नायर ने कहा, यह उनके लिए एक बड़ी परीक्षा होगी खासकर हेजलवुड के खिलाफ जो अच्छी लय में हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में खेलकर उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है। वह निडर मानसिकता का है और ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम कमाना चाहेगा। यह उसके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि यहां सम्मान अर्जित करना बहुत संतोषजनक है। मैं उसके बारे में जितना जानता हूं उसके अनुसार वह इस सीरीज में जरूर अपना नाम कमाना चाहेगा।