तिरंगे पर अशोक चक्र हटाने का आरोप: बरावफात जुलूस में राष्ट्रध्वज अपमान के विरोध में एफआईआर

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुस्लिम पर्व बारावफात पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान देश ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का एक मामला सामने आया है। जहां जुलूस में मुस्लिम युवकों द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया है। तिरंगे पर अशोक चक्र को हटा कर उसकी जगह "या रसूल अल्लाह" लिख दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवक इरफान और अमीर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास घास की मंडी का है। जहां कल रविवार को दोपहर बारावफात के पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय ने जुलूस ए मोहम्मदी निकला था। इस जुलूस में कुछ लोगों ने तिरंगे को प्रतिरूपित कर उस पर उर्दू में 'या रसूल अल्लाह' लिख दिया। इस झंडे को जुलूस में जमकर लहराया गया।इस घटना वीडियो किस व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वहीं जब पुलिस को इस वायरल वीडियो की जानकारी हुई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली सदर में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान कर मोहल्ला नाई का नगला के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र गुड्डू और आमिर पुत्र इकबाल निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली सदर के रूप में हुई है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बारावफात के पर्व पर एक जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। सभी लोग हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।