अमन पटवारी के बयान और हंगामे पर कार्रवाई, प्रिंसिपल ऑफिस में मचाया था उत्पात

इंदौर: अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (GACC) में सोमवार सुबह बड़ा हंगामा हो गया। आरोप है कि एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थक और पूर्व एनएसयूआई नेता अमन पटवारी ने अपने साथियों के साथ कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने अमन पटवारी और अन्य के खिलाफ भंवरकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है।

प्रचार्य ऑफिस में तोड़फोड़

कॉलेज प्रशासन की शिकायत के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब अमन पटवारी लोहे की सरिया और घास के पुलिंदे लेकर प्रशासनिक भवन में पहुंचे। उन्हें प्राचार्य कक्ष में प्रवेश से रोका गया, लेकिन उन्होंने विरोध करते हुए जबरन अंदर घुसकर दरवाजे के कांच और ताले को तोड़ दिया। इसके बाद कक्ष के अंदर घास फैलाई गई। आरोप है कि इस दौरान कॉलेज प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अमन पटवारी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं। वहीं, घटना के बाद अमन पटवारी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है बहरों को सुनाने के लिए धमाका करना जरूरी है। उनका कहना है कि कॉलेज में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है, चारों ओर घास और गंदगी फैली हुई है, जिससे कीड़े-मकोड़ों का खतरा है।

जीतू पटवारी का करीबी है अमन

अमन पटवारी को जीतू पटवारी का करीबी माना जाता है, जबकि प्राचार्य डॉ. ममता चंद्रशेखर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की समर्थक बताई जाती हैं। इधर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रजत पाटीदार ने स्पष्ट किया कि अमन फिलहाल संगठन में किसी पद पर नहीं हैं और सोमवार की घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। भंवरकुआं पुलिस ने शैलेन्द्र पाठक की शिकायत पर अमन पटवारी और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 221, 331(3), 324(3), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।