मुंबई: मैडॉक का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स बॉलीवुड का सबसे सफल और पसंद किया जाने वाला यूनिर्स है। इस यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को भी दर्शकों ने पसंद किया है और फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अब दर्शकों को यूनिर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ का इंतजार है। अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में ‘सैयारा’ फेम स्टार अनीत पड्डा नजर आएंगी। अब इस फिल्म और अनीत पड्डा को लेकर ‘थामा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने अमर उजाला से खास बातचीत की।
बंगाली लोककथा से प्रेरित है ‘शक्ति शालिनी’?
‘शक्ति शालिनी’ को लेकर जब पूछा गया कि क्या यह फिल्म बंगाली लोककथा से प्रेरित है? तो आदित्य सरपोतदार ने जवाब देते हुए कहा कि ऊपर से देखा जाए तो हां, उसमें बंगाली फोक का एक संदर्भ है। लेकिन असल में यह एक बहुत स्ट्रॉन्ग इंडियन फोक स्टोरी है। यह कहानी सिर्फ एक रीजन की नहीं, पूरे भारत की आत्मा से जुड़ी है। जैसे 'भेड़िया' अरुणाचल प्रदेश की लोककथा पर थी, 'स्त्री' दक्षिण भारत की लोककथा से प्रेरित थी और 'मुंज्या' महाराष्ट्र की फोक स्टोरी पर आधारित थी।
वैसे ही 'शक्ति शालिनी' भी भारतीय मिथ और लोक परंपरा से जुड़ी हुई है। अभी ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन वक्त आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतनी कहानियां हैं, जो हमारी मिट्टी, संस्कृति और परंपरा से निकली हैं। हॉरर अब सिर्फ डराने का जरिया नहीं रहा, यह अब हमारी जड़ों की खोज बन गया है। 'शक्ति शालिनी' उसी जर्नी का हिस्सा है।
अनीत पड्डा में है कुछ नया करने की भूख
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बारे में बात करते हुए आदित्य सरपोतदार ने कहा कि मैंने अनीत का काम 'सैयारा' से पहले उनकी वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में देखा था। उस शो की शूटिंग ऊटी में हुई थी और जब हम 'थामा' की शूटिंग के लिए वहीं पहुंचे, तो मेरे लोकेशन डायरेक्टर ने उस सीरीज का जिक्र किया। मैंने उसे देखा और तभी समझ गया कि इस लड़की में एक अलग रेंज है। वह कभी टॉमबॉय जैसी बिंदास लगती है, तो कभी इमोशन से भरी, सहमी हुई लड़की की तरह। ये रेंज बहुत कम एक्ट्रेसेज में होती है। अनीत की सबसे बड़ी खूबी है उनकी भूख। एक आर्टिस्ट में जो सीखने और बेहतर करने की प्यास होती है, वो उनमें साफ दिखती है। वो अपनी परफॉर्मेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस यूनिवर्स में कुछ नया लेकर आएंगी और अपनी अलग पहचान बनाएंगी।
ऑडियंस का इंटरेस्ट बना रहना जरूरी
जब आदित्य सरपोतदार से पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म का हिस्सा हैं, तो उन्होंने कहा कि शक्ति शालिनी से जुड़ना मैं जरूर चाहूंगा। अभी 'थामा' रिलीज हुई है, तो हमें थोड़ा वक्त चाहिए यह तय करने के लिए कि आगे कौन सी फिल्म कब आएगी और किस दिशा में यूनिवर्स को ले जाएगी। सबसे जरुरी है कि ऑडियंस का इंटरेस्ट हाई बना रहे। इसलिए इन फिल्मों का बैक टू बैक आना जरुरी है। फिलहाल सभी एक्टर्स और टीम के अपने कमिटमेंट्स हैं, तो हमें यह समझना होगा कि कौन सी कहानी पहले बढ़ेगी और कौन बाद में।
यूनिवर्स की टीम तय करेगी कब आएगी कौन सी फिल्म
यूनिर्वस की आगामी फिल्मों को लेकर निर्देशक ने कहा कि यह एक टीम डिसीजन होता है। डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और राइटर्स सब साथ बैठकर यह तय करते हैं कि किस फिल्म को कब फ्लोर पर लाना है और किसका नैरेटिव आगे बढ़ेगा। अभी 'महा मुंज्या' और 'शक्ति शालिनी' दोनों की तैयारी चल रही है। वक्त आने पर ऑडियंस को इस यूनिवर्स का अगला अध्याय खुद सब कुछ बता देगा।
