भोपाल: शादी फिक्स होने के बाद कटनी की अर्चना तिवारी अपने दोस्त की मदद से काठमांडू भाग गई थी। वह विदेश में रहकर नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। मगर मंसूबों पर रेल पुलिस ने पानी फेर दिया है। अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही अब परिजनों के हवाले कर दिया है। अर्चना तिवारी अब कटनी पहुंच गई है। वहीं, अर्चना तिवारी काफी पढ़ी लिखी थी। लेकिन घर लोग उसकी शादी पटवारी से कर रहे थे।
कटनी से की है पढ़ाई
लखीमपुर खीरी से उसकी बरामदगी के बाद रेल पुलिस ने बताया था कि अर्चना तिवारी ने अपनी पढ़ाई कटनी से की है। उसने कटनी से ही ग्रेजुएशन किया था। ग्रेजुएशन के बाद अर्चना तिवारी ने एलएलबी किया है। इसके बाद वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। जबलपुर में भी अर्चना कुछ दिनों तक प्रैक्टिस के लिए रही है।
स्टूडेंट पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रही
वहीं, रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया था कि अर्चना तिवारी छात्र पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रही है। वह कटनी में स्टूडेंट लीडर रही है। यही वजह है कि छात्र नेताओं से भी उसके अच्छे संपर्क रहे हैं।
सिविल जज की कर रही थी तैयारी
कोर्ट में प्रैक्टिस के साथ ही अर्चना तिवारी सिविल जज की भी तैयारी कर रही थी। वह इंदौर में रहकर एक निजी संस्थान में दाखिला ले ली थी। वहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। साथ ही राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस के लिए जाती थी। वकालत से भी अच्छी कमाई हो जा रही थी।
पटवारी से तय हुई थी शादी
वहीं, एकेडमिक रूप से अर्चना तिवारी का प्रोफाइल काफी धाकड़ था। वह आगे चलकर जज बनना चाहती थी। साथ ही जोर शोर से तैयारी में लगी थी। इस बीच परिवार के लोगों ने उसकी शादी एक पटवारी के साथ फिक्स कर दी। इसके लिए अर्चना कतई तैयार नहीं थी। वह विरोध भी जता चुकी थी लेकिन घर वाले उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे।
मां से हुआ था झगड़ा
रेल पुलिस ने बुधवार को बताया था कि घर के लोग काफी दिनों से शादी का दबाव बना रहे थे। अर्चना तिवारी इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी। इस दौरान वह कई बार शादी का प्रस्ताव रिजेक्ट कर चुकी है। शादी की बात को लेकर मां के साथ उसकी कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद ही घर छोड़ने का फैसला किया था। हरदा स्थित ढाबे पर बैठकर उसने भागने की प्लानिंग की थी। इसमें दोस्त सारांश जोगबंद ने उसकी मदद की थी।
रिश्ते से नहीं थी खुश
अर्चना तिवारी का मानना था कि पहले वह करियर में सेट हो जाएगी। इसके बाद शादी पर विचार करेगी। हालांकि जहां शादी तय हो रही थी, वह लड़का अर्चना के प्रोफाइल से मैच नहीं कर रहा था। ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह इसकी वजह से शादी के लिए तैयार नहीं रही हो। लेकिन परिवार के लोगों ने इस पर कोई बात नहीं की है।