पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे का करियर शानदार रहा है. उनकी फिल्मों को पसंद किया गया है और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का अलग ही कमाल देखने को मिला है. इसकी शुरुआत सनम तेरी कसम फिल्म से हुई थी. इसके बाद उनकी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. साल 2025 में उनकी ये फिल्म किसी सरप्राइज पैकेज की तरह आई और कमाई के मामले में कमाल कर गई |
अब थिएटर्स में करीब 50 दिनों तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के बाद एक दीवाने की दीवानियत फिल्म को ओटीटी पर जारी किया जा रहा है. फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट भी आ गई है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे के अपोजिट सोनम बाजवा नजर आई हैं. भारत के अलावा इस फिल्म को विदेशों में भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. कम बजट में बनी इस फिल्म को लेकर शुरू से ही सिनेमाघरों में हाइप बनने लग गई. इसका फायदा इस फिल्म ने उठाया और फिल्म की कमाई में निखार देखने को मिली. आइए जातने हैं कि इस फिल्म को अब आप ओटीटी पर कबसे देखना शुरू कर सकते हैं |
ओटीटी पर कब आएगी एक दीवाने की दीवानियत?
फिल्म की बात करें तो पहले ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम होने वाली थी. मगर फिल्म की स्ट्रीमिंग को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. अब ये फिल्म 26 दिसंबर से स्ट्रीम होनी शुरू हो जाएगी. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है. पहले तो इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स में होनी थी लेकिन अब इसे जी5 पर जारी किया जाएगा. अब जी5 ही इस फिल्म का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है |
कितना था एक दीवाने की दीवानियत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
एक दीवाने की दीवानियत फिल्म की बात करें तो इसका बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 करोड़ रुपए के आसपास का था. लेकिन इसके जवाब में इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में की थी और माहौल ही बना दिया था. फिल्म करीब 50 दिनों तक सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया था. फिल्म में हर्षवर्धन राणे के अपोजिट सोनम बाजवा नजर आई थीं. वहीं उनके अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, राजेश खेरा और अनंद नारायण माधवन ने अहम रोल प्ले किया था. बॉलीवुड की बड़ी हिट बनने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है |
