मैच के बाद गिल ने यूएई के सिमरनजीत को लगाया गले, बोले- “पता नहीं वो मुझे याद रखेगा या नहीं”

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच भले ही मुकाबला एकतरफा रहा, लेकिन मैच के बाद का एक पल क्रिकेट फैंस के दिल जीत ले गया। टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल ने जीत दिलाने के बाद यूएई के स्पिनर सिमरनजीत सिंह को गले लगाया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया।

बचपन की दोस्ती आई याद
सिमरनजीत सिंह ने मैच से पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुभमन गिल को बचपन से जानते हैं। उन्होंने बताया था 'मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं। यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था। मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता नहीं अब वह मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की है।'

जीत के बाद गले लगाकर तोड़ी झिझक
भारत ने 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4.3 ओवर में जीत हासिल की। शुभमन गिल ने नौ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाते हुए आखिरी चौका लगाया। इसके तुरंत बाद गिल सिमरनजीत के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस एक जेस्चर ने सिमरनजीत के चेहरे पर मुस्कान ला दी और फैंस को भी इमोशनल कर दिया। गिल ने ऐसा करके यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।

फैंस बोले 'यही है क्रिकेट की खूबसूरती'
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'गिल ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि दिल भी जीत लिए।' दूसरे फैन ने कहा, 'इसलिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, इमोशन है। ऐसे पलों को देखना हमेशा खास रहता है।' यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
मैच की बात करें तो कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का रवैया और ऊर्जा शानदार रही। उन्होंने कहा, 'हमें देखना था कि विकेट कैसा खेल रहा है। लड़कों ने वही एटिट्यूड दिखाया जिसकी जरूरत थी। यह जीत हमारे लिए शानदार शुरुआत है।'