भाभी जी घर पर हैं शो कई साल से टीवी पर सबका दिल जीत रहा है। शो के हर किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिला है और अब इस प्यार को और बड़ा करने के लिए फिल्म अब बड़े पर्दे पर आ रही है। भाभी जी घर पर हैं फन ऑन द रन मूवी आ रही है जिसमें इस स्टोरी को थिएटर में दिखाया जाएगा।इस फिल्म के जरिए फैंस को वही फ्लेवर मिलेगा। फिल्म में वही भाभी जी के साथ विभूती और तिवारी का मस्ती भरा अंदाज दिखेगा। फिल्म में शो के फेमस डायलॉग सही पकड़े हैं और आई लाइक इट भी आपको सुनने को मिलेगा जिससे आपका फिल्म से कनेक्शन बना रहा है।
कौन-कौन आएगा फिल्म में नजर
इंट्रेस्टिंग बात यह है कि फिल्म में अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे ही नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आसिफ शेख, रोहिताश गौर। इनके अलावा रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ भी नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। भाभी जी घर पर हैं फन ऑन द रन को जी सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
फिल्म का पोस्टर शेयर कर अब मेकर्स ने लिखा, गली-गली में होगा शोर क्योंकि भाभी जी की सवारी निकल पड़ी है थिएटर्स की ओर।
शुभांगी की फैंस से रिक्वेस्ट
शुभांगी जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, ‘मैं काफी खुशी के साथ आपके साथ अपने स्पेशल प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर रही हूं। ये जर्नी आपके प्यार और विश्वास के बिना नहीं हो पाता।’
शिल्पा शिंदे के कॉपी वाले स्टेटमेंट पर आया शुभांगी अत्रे का जवाब
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये फिल्म हमारे प्यार, पैशन और डेडिकेशन से बनी है जिसे हम बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। हम उन सबके आभार हैं जो हमारी जर्नी के हिस्सा रहे और खासकर आप, हमारी ऑडियंस। प्लीज इस प्रोजेक्ट पर अपना प्यार जरूर दें और हमारी इस जर्नी में साथ रहें। आपका आशीर्वाद इस फिल्म को और स्पेशल बना देगा।’
