एयर इंडिया फ्लाइट में लैंडिंग के बाद तकनीकी गड़बड़ी

रायपुर : रविवार रात रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान में अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब लैंडिंग के बाद उसके दरवाजे ही नहीं खुले। करीब 160 यात्री लगभग एक घंटे तक विमान के अंदर इंतज़ार करते रहे। दिल्ली से उड़ान संख्या एआई-2797 रात 8:15 बजे रवाना हुई थी और 10:05 बजे रायपुर पहुंची। लेकिन आगमन के तुरंत बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते दरवाजे नहीं खुले। एयरपोर्ट स्टाफ और क्रू मेंबर्स ने कई प्रयासों के बाद दरवाजे खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। इस घटना से यात्रियों में नाराज़गी और चिंता दोनों देखने को मिली।