तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नील भट्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

 

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है। दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा तेज हो गई। खास बात यह है कि इस पूरे मामले में जहां नील चुप रहे, वहीं ऐश्वर्या ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक लंबी पोस्ट शेयर कर उन्होंने उन तमाम आरोपों का जवाब दिया, जो पिछले कई दिनों से उन पर लगाए जा रहे थे।

तलाक की खबरों के बीच किया पोस्ट

नील भट्ट से अलगाव की अटकलों के बीच कई यूजर्स ने बिना सच्चाई जाने ऐश्वर्या पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ ने उनके खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं तो कुछ ने पुरानी क्लिप्स जोड़कर उन्हें गलत ठहराने की कोशिश की। लंबे समय तक चुप रहकर सारी बातें सहने वाली ऐश्वर्या अब आगे आईं और कहा कि बिना किसी आधार के किसी पर उंगली उठाना कितना गलत है।

ऐश्वर्या बोलीं- 'कभी किसी का नुकसान नहीं किया'

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में साफ कहा कि लोग जाने बिना धारणाएँ बना लेते हैं, जबकि सच जानने की कोशिश भी नहीं करते। उन्होंने लिखा कि जो भी उनके साथ काम कर चुका है, वह जानता है कि उन्होंने कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। सेट पर उन्होंने हमेशा प्रोफेशनलिज़्म से काम किया और किसी को नीचा दिखाने या चोट पहुंचाने का कोई आरोप उन पर सही नहीं है।

सगाई के बाद से लगातार निशाने पर रही एक्ट्रेस

उन्होंने ये भी बताया कि ट्रोलिंग का सिलसिला नया नहीं है। उनकी सगाई के बाद ही लोगों ने उन पर तरह-तरह की बातें कहना शुरू कर दिया था। कई बार उन्होंने बातें अनदेखी कीं, मुस्कुराकर सब सहा, लेकिन लगातार फैलते झूठ और अफवाहों ने उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर दिया। ऐश्वर्या के मुताबिक, उन्हें खुद बहुत बार ट्रोल किया गया, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि शायद उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है।

‘अब अपनी गरिमा की रक्षा खुद करूंगी’

एक्ट्रेस ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें नकारात्मक वीडियो और लिंक भेजते रहते हैं, जिनमें उनके खिलाफ मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ी जाती हैं। कुछ कंटेंट क्रिएटर व्यूज़ के लिए गलत बात फैलाते हैं, जबकि सच्चाई कोई नहीं देखता। ऐश्वर्या ने साफ कर दिया कि वो अब अपनी तरफ से अपनी बात मजबूती से रखेंगी और अपनी इमेज को बचाने के लिए ज़रूरी कदम उठाएंगी।

उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की बात करने वाले लोग भी बिना सोचे-समझे किसी अनजान व्यक्ति को जज कर देते हैं, जबकि उन्हें नहीं पता कि सामने वाला क्या झेल रहा है। चुप रहना कमजोरी नहीं होता, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि किसी को कुछ भी कहने का अधिकार मिल जाए।

कपल की लव स्टोरी और मौजूदा हालात

‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुरू हुई ये लव स्टोरी ‘बिग बॉस 17’ में और भी चर्चित हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन अब रिश्ते में आई दूरी और मौजूदा विवाद ने फैंस को निराश किया है। इस बीच ऐश्वर्या का खुलकर सामने आना यह दिखाता है कि वह झूठे आरोपों के दबाव में नहीं झुकना चाहतीं।