अजय देवगन की साल 2026 में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस साल भी उनकी 4 फिल्में आईं. जिसमें से 2 पिक्चर फ्लॉप रही, तो कुछ हिट भी हुई. यूं तो हर साल अजय देवगन की कम से कम 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी अक्षय कुमार की तरह ही एकदम सुपर स्पीड अंदाज में काम करते हैं. फिलहाल अगले साल के लिए बिजी चल रहे हैं. कई फिल्मों का काम पूरा हो चुका है, जिनकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया जा चुका है. पर आज बात करेंगे, उस फिल्म की, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. पर इस पिक्चर का विलेन अमर हो गया. यह खूंखार खलनायक 1200 करोड़ की दौलत का मालिक है. इस खान को लेकर ऐसी खबर आई है कि उसी किरदार पर एक अलग से फिल्म बनेगी. जानिए किस पिक्चर की बात हो रही है |
बात है 19 साल पहले की, जब अजय देवगन की एक बड़ी पिक्चर रिलीज हुई. साल 2006 में आई इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था. साथ ही अजय देवगन के अलावा पिक्चर में करीना कपूर, सैफ अली खान, कोनकोना सेन, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु ने भी काम किया. दरअसल यह पिक्चर शेक्सपियर की ‘ओथेलो’ पर आधारित थी. पर क्यों और कैसे इस पिक्चर के लिए अजय देवगन पाकिस्तान चले गए हैं. हालांकि, इस फ्लॉप फिल्म को पाकिस्तान में बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. जिसके बारे में अजय देवगन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
पाकिस्तान क्यों गए थे अजय देवगन?
दरअसल साल 2007 में अजय देवगन पाकिस्तानी चैट शो ‘लेट नाइट विद बेगम नवाजिश अली’ में शामिल हुए थे. जहां होस्ट बेगम नवाजिश अली ने उनसे काफी सवाल किए थे. इस दौरान उनकी पत्नी काजोल और बच्चों को लेकर भी बहुत कुछ पूछा. यह इंटरव्यू काफी चर्चा में भी रहा था. वो अपनी फिल्म ‘ओमकारा’ को प्रमोट करने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे, जहां फिल्म और अजय देवगन का प्यार से स्वागत किया गया था. वीडियो में अजय देवगन से पूछा गया कि पाकिस्तान आकर कैसे लगा? तो एक्टर कहते दिखे- ”जितना यहां के लोगों के बारे में सुना था, मुझे उससे ज्यादा मिला, जितना मैंने सोचा था. बस यहां आए हुए एक दिन हुए हैं और लोग बहुत अच्छे हैं. मुझे खुशी है कि मैं ओमकारा के लिए यहां आया हूं.” दरअसल यह उनका पहला पाकिस्तानी टूर था, जो काफी अच्छा रहा था |
अजय देवगन की कई फिल्में पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन भी कहते दिखे थे कि- ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि पाकिस्तान में ओमकारा को इतना प्यार मिलेगा. पहली बार आया और जो लोगों का रिस्पॉन्स देखा उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. और मेरे पास कोई भी शब्द इसके लिए नहीं है.”
ओमकारा’ ने कितना बिजनेस किया था?
इस फिल्म का बजट 25 करोड़ था, जो भारत से सिर्फ 23.10 करोड़ कमाने में कामयाब हुई. पर क्योंकि बजट नहीं निकाल पाई, तो इसे फ्लॉप माना जाता है. वहीं वर्ल्डवाइड 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, इस फिल्म का जो किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ, वो है लंगड़ा त्यागी. ओमकारा में यह रोल सैफ अली खान ने किया था | एक्टर सैफ अली खान 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं |
