नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के 128 रन के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। पूरे देश में मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही थी, लेकिन भारतीय टीम मैदान पर उतरी और शानदार जीत दर्ज की। हालांकि मैच के बाद जो नजारा देखने को मिला, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया और इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तिलमिलाए नजर आए। इस मामले पर उनकी गीदड़भभकी सामने आई है।
हैंडशेक न करने का फैसला बना चर्चा का विषय
जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और पूरी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई और पाकिस्तान खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक हैंडशेक करने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय टीम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया किसी तरह की दोस्ताना मुलाकात किए बिना ड्रेसिंग रूम में चली गई। इतना ही नहीं, भारत ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया।
शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया आई सामने
भारत के इस रवैये पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई और इसे निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं। यह देखकर दिल टूट गया। समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। भारत को सलाम है, लेकिन इसको पॉलिटिकल मत बनाइए। क्रिकेट मैच है, इसे पॉलिटिकल मत बनाइए। हमने आपके लिए अच्छे बयान दिए हैं। हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं। लड़ाइयां होती रहती हैं, घर में भी हो जाती हैं। भूल जाइए, आगे बढ़िए। ये क्रिकेट का खेल है, हाथ मिलाइए, दया दिखाइए।'
गंभीर का मास्टरप्लान था हैंडशेक बायकॉट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथ न मिलाने और सांकेतिक बहिष्कार करने का फैसला भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का था। गंभीर ने मैच से पहले खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पाकिस्तान टीम के साथ हाथ न मिलाएं और किसी तरह की बातचीत से बचें। गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा था, 'सोशल मीडिया छोड़ो, बाहर का शोर मत सुनो। तुम्हारा काम सिर्फ भारत के लिए खेलना है। पहलगाम मत भूलो। हाथ मत मिलाना, बात मत करना…बस मैदान में खेलो और भारत के लिए जीतकर आओ।'