Akshay Kanti Bam Birthday Celebration: जन्मदिन मनाना आम बात है, लेकिन राजनीति में हर आयोजन अपने साथ संदेश भी लेकर आता है। इंदौर के अक्षय कांति बम का हालिया बर्थडे सेलिब्रेशन इन दिनों इसी वजह से चर्चा में है। इस सेलिब्रेशन में काटा गया केक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
विधायक से CM तक का सपना दिखाता केक
अक्षय कांति बम के जन्मदिन पर आयोजित भव्य पार्टी में एक खास ट्रिपल लेयर केक तैयार कराया गया था। इस केक की सबसे नीचे वाली लेयर पर MLA (विधायक), उसके ऊपर MP (सांसद) और सबसे ऊपर CM (मुख्यमंत्री) लिखा हुआ था। केक पर अक्षय कांति बम की तस्वीर भी लगी थी। इस केक को लेकर यह चर्चा तेज हो गई है कि अक्षय कांति बम की राजनीतिक महत्वाकांक्षा मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने की है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
नामांकन वापस लेकर आए थे सुर्खियों में
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को इंदौर से अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन चुनाव से पहले ही उन्होंने नाटकीय अंदाज में नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद इंदौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी एकमात्र प्रमुख प्रत्याशी रह गए थे। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने बीजेपी जॉइन कर ली थी, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गए थे।
14 लाख की घड़ी भी बनी थी चर्चा का कारण
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अक्षय कांति बम ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। इसके अनुसार उनके पास लगभग 55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसी हलफनामे में शामिल 14 लाख रुपये की महंगी घड़ी भी काफी चर्चा में रही थी और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आई थीं।
कुल मिलाकर, अक्षय कांति बम का बर्थडे सेलिब्रेशन सिर्फ एक निजी आयोजन नहीं रहा, बल्कि एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री लिखे केक ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले समय में उनकी सियासी महत्वाकांक्षा को लेकर चर्चाएं और तेज हो सकती हैं।
