भोपाल : रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग से लेकर भोजन ऑर्डर तक की सभी सेवाएं एक ही ऐप पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ‘रेलवन एप लॉच किया गया है। अब दर्जनों ऐप्स की झंझट से मुक्ति मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ऐप यात्री सुविधाओं का वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। ऐप की सबसे खास बात है इसका सिंगल साइन-ऑन फीचर, जिससे यूजर को कई पासवर्ड या आईडी याद रखने की जरूरत नहीं होगी। यूटीएस या रेल कनेक्ट ऐप की मौजूदा आईडी से ही लॉगिन किया जा सकेगा।
रेलवन ऐप से मिलेंगी ये सुविधाएं
- आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग
- PNR स्टेटस, ट्रेन टाइमिंग व लोकेशन की जानकारी
- यात्रा योजना, रेल मदद और ट्रेन में भोजन बुकिंग
- माल परिवहन (फ्रेट) संबंधित पूछताछ
- आर-वॉलेट से टिकट पर 3% छूट
कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं
इससे उपयोगकर्ताओं को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है। इस ऐप में आर-वॉलेट की सुविधा भी जोड़ी गई है। संख्यात्मक mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी दी गई हैं।
कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था
नए उपयोगकर्ताओं के लिए कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है। केवल पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के जरिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं। इस एप का उपयोग कर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित यूटीएस टिकट प्राप्त की जा सकती है और 3% छूट भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी पर आरक्षित टिकट उपलब्ध रहेंगे। रेलवन ऐप को भी आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत किया गया है।