अयोध्या: रामनगरी में हर रोज देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। राम मंदिर में घंटों लाइन लगाकर अपने आराध्य की एक झलक पाने वाले भक्त दान-दक्षिणा में भी पीछे नहीं रहते हैं। बीते एक साल में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 327 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसमें 153 करोड़ रुपये श्रद्धालुओं ने दान दिया है, 173 करोड़ रुपये इस दान की धनराशि पर ब्याज स्वरूप मिले हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, प्रतिदिन 70 से 80 श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। वह यहां राम मंदिर, हनुमानगढ़ी के अलावा अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन करते हैं। भक्त दान में रुपयों के अलावा सोना और चांदी के आभूषण भी देते हैं। पिछले साल ट्रस्ट को विभिन्न माध्यमों से 327 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। बीते पांच महीनों की बात करें तो एक अप्रैल से 31 अगस्त तक कुल 104.96 करोड़ रुपये की आय हुई है।
दान पात्र में 20.86 करोड़ तो ऑनलाइन माध्यम से 3.76 करोड़ का चढ़ावा
6.20 करोड़ रुपये दान काउंटर के जरिए प्राप्त हुए, जबकि दान पात्र में 20.86 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है। 3.76 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्यम से दान में आया है। आपको बता दें कि भव्य राम मंदिर का काम कई सालों से चल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के अंत तक काम खत्म हो जाएगा।
दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद
राम मंदिर का शिखर अब दिखाई देने लगा है। फिनिशिंग, परकोटा का निर्माण और अन्य संरचनाओं का काम दिसंबर तक होने की उम्मीद जताई गई है। राम मंदिर परिसर में रामलला के साथ राम दरबार, सूर्य, अन्नपूर्णा और हनुमान जी के मंदिर भी बनेंगे। मंदिर के चारो ओर एक आयताकार परकोटा बन रहा है जिसका लगभग 20 प्रतिशत काम शेष है।