बालाघाट में FSL की गाड़ी से मासूम की मौत, इलाके में फैला मातम

बालाघाट: FSL बालाघाट की टीम के वाहन की टक्कर से आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री के वाहन में तोड़फोड़ की है। साथ ही एएसआई और वाहन चालक की पिटाई कर दी है। उनके कपड़े भी फाड़ दिए हैं। उसके निशान साफ तौर पर दिख रहे हैं।

जांच के लिए जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना लांजी थाने के अंतर्गत आने वाले लांजी-रजेगांव मुख्य मार्ग के ग्राम घोटी घुसमारा के शिवराज होटल के सामने की बताई जा रही है, जब बालाघाट की फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री( FSL) बालाघाट की टीम के सदस्य एक संदेहास्पद मौत की जांच के सिलसिले में 17 अगस्त को सुलसुली पुलिस चौकी गए हुए थे।

आठ साल के बच्चे की मौत

शाम छह बजे वापस बालाघाट लौट रहे थे कि ग्राम घोटी घुसमारा के शिवराज होटल के सामने उनके चार पहिया वाहन की चपेट में एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घायल समर्थ को सिविल अस्पताल लांजी ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

गाड़ी में लोगों ने की तोड़फोड़

वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है। एएसआई और ड्राइवर के कपड़े फाड़ दिए। (FSL) बालाघाट की टीम के चार पहिया वाहन बोलेरो को रोककर उसमे जमकर तोड़फोड़ कर दी जबकि उसके एक सदस्य ASI एंव उसके चालक राहुल के साथ भी कपड़े फाड़ते तक जमकर मारपीट की और यह मारपीट और तोड़फोड़ का सिलसिला करीब 01 घण्टे तक चलता रहा।

पुलिस बल मौके पर पहुंची

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही लांजी पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे भी पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाइश देकर सड़क को खाली करवाया गया है। 18 अगस्त को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1), 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक पर अपराध दर्ज किया है।