नई दिल्ली : टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। भारत की हार पर पूर्व क्रिकेटरों की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी। रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मैदान पर गजब का साहस दिखाया, लेकिन हार से बचा नहीं पाए। जहां कुछ पूर्व क्रिकेटर्स इन क्रिकेटरों के साहस की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स जडेजा को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी निशाने पर आए हैं। पूर्व क्रिकेटर्स जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि उन्हें तेज बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान और मोहम्मद कैफी की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली को संन्यास से वापस आने के लिए कहा है।
अश्विन ने जडेजा को लेकर दिया बयान
अश्विन ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उनकी बात एक बड़े क्रिकेटर से हुई और दोनों इस बात पर सहमत थे कि जडेजा को तेजी से रन बटोरने चाहिए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं पूरे मैच के दौरान एक बड़े क्रिकेटर को मैसेज करता रहा। मैं उनका नाम नहीं लूंगा, लेकिन हम दोनों मैच पर चर्चा कर रहे थे। हम दोनों को लगा कि जडेजा को शायद थोड़ा और जोखिम लेना चाहिए था, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। जिस तरह से वह खेले, उसे सलाम है! जड्डू ने जेन बोल्ड की एक पूरी पीढ़ी को दिखाया कि आप धैर्य के साथ खेल सकते हैं और टेस्ट गेम को चमका सकते हैं।' अश्विन ने कहा कि जडेजा और सिराज दोनों को लगातार गेंदों को डिफेंड करने के बजाय शोएब बशीर को निशाना बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'जडेजा सिराज के साथ एक गेंदबाज को चुन सकते थे और उन्हें बशीर पर अटैक करना चाहिए था, क्योंकि सिराज ढलान की वजह से लेग साइड पर एक स्पिनर को बड़े शॉट खेल सकते हैं।' अश्विन से पहले महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी जडेजा के अप्रोच पर सवाल उठाए थे।
पठान ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर दिया बयान
वहीं, भारत के पूर्व पेसर इरफान पठान ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को निशाने पर लिया और उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण दिया। स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में 44 रन और 33 रन की पारियां खेलने के अलावा पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। इसके लिए स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। पठान स्टोक्स से काफी प्रभावित दिखे। पठान ने कहा, 'स्टोक्स ने मैराथन 9.2 ओवर का स्पैल किया। वह 4डी प्लेयर हैं। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी, शानदार फील्डिंग…सब कर लेते हैं। पंत को स्टोक्स ने शानदार रन आउट किया। इसके बावजूद इंग्लैंड में वर्कलोड मैनेजमेंट की बात नहीं होती। भारत में हम इसका बहुत जिक्र करते हैं।'
पठान ने कहा, 'दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर गेंदबाजी की और फिर जो रूट के बल्लेबाजी के लिए आने का इंतजार करते दिखे। जब आपको खेल को नियंत्रित करने की आवश्यकता थी, तब ऐसा हुआ। जब आप नहीं खेल रहे थे तो आपके पास वर्कलोड मैनेज किया गया। मैच के दौरान आप वर्कलोड मैनेज नहीं करते। वहां हम सुधार कर सकते थे। आपको मैच के दौरान हर कीमत पर जीतना होता है। मैंने कमेंट्री के दौरान भी यही बात कही थी। आर्चर चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे, लेकिन वह रुके नहीं। उन्होंने दूसरे स्पैल से पहले सुबह के सत्र में छह ओवर का स्पैल फेंका। बेन स्टोक्स ने वर्कलोड के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा। वह एक स्पैल के बाद दूसरा स्पैल करते गए। अगर वह नौ ओवर फेंक सकते हैं तो हम तो पीछे रह गए।' पठान ने एक्स्ट्राज को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'भारत ने भी कई अतिरिक्त रन दिए। अगर भारत ने अतिरिक्त में इसके आधे रन भी दिए होते तो हम और बेहतर कर सकते थे।'
कैफ ने शुभमन गिल को निशाने पर लिया
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल के एटीट्यूड पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'शुभमन गिल की जैक क्राउली के साथ लड़ाई ने इंग्लैंड को प्रभावित किया। एजबेस्टन के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को आगबबूला कर दिया। उन्होंने एक प्रेरणादायक स्पैल फेंका। उस रवैये से चिपके रहना बुद्धिमानी है जो आपके लिए काम करता है। गिल इसी तरह कठिन तरीके से सीखेंगे।' कैफ के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी गिल पर निशाना साधा था और उनकी तकनीक को गलत बताया था। वहीं, संजय मांजरेकर भी गिल पर निशाना साधा था।
मदन लाल ने कोहली से वापसी का अनुरोध किया
वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली से संन्यास से वापसी की अपील की है। कोहली ने टेस्ट सीरीज से ठीक पहले खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। मदन लाल ने कहा कि कोहली के फैसले को बदलने में कुछ भी गलत नहीं है और उन्होंने अनुभवी क्रिकेटर से अनुरोध किया कि वह अपने अनुभव और खेल के प्रति जुनून युवाओं के साथ साझा करें। मदन लाल ने क्रिकेटप्रेडिक्टा से बात करते हुए कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। लौटने में कुछ भी गलत नहीं है। अगर इस सीरीज में नहीं तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए। मेरे नजरिए से उन्हें अपना संन्यास का फैसला बदल देना चाहिए। क्योंकि वह एक-दो साल तक आसानी से खेल सकते हैं। यह आपके अनुभव को युवाओं तक पहुंचाने के बारे में है। अभी भी देर नहीं हुई है। कृपया वापस आ जाएं कोहली।'