वाशिंगटन। अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल इंक ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो और अपने पूर्व कर्मचारी चेन शी के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। एप्पल का आरोप है कि चेन शी ने कंपनी की हेल्थ-सेंसिंग तकनीक से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराई और उसे ओप्पो के साथ साझा किया। चेन शी एप्पल वाच टीम में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट थे और जून में कंपनी छोड़ने से पहले उन्होंने कई गोपनीय बैठकों में हिस्सा लिया। शिकायत के अनुसार, नौकरी छोड़ने से तीन दिन पहले उन्होंने रात में कंपनी के प्रोटेक्टेड फोल्डर से 63 महत्वपूर्ण दस्तावेज डाउनलोड किए और उन्हें यूएसबी ड्राइव में ट्रांसफर किया। एप्पल का कहना है कि चेन शी ने झूठा बहाना बनाया कि वे चीन लौटकर अपने माता-पिता की देखभाल करेंगे, लेकिन वास्तव में वे ओप्पो की हेल्थ डिवीजन से जुड़ने की योजना बना रहे थे। आरोप है कि उन्होंने ओप्पो के हेल्थ डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट को जानकारी साझा करने के इरादे से संपर्क भी किया। दूसरी ओर ओप्पो ने इन आरोपों से इनकार किया है। कंपनी का कहना है कि उसने एप्पल की किसी भी गोपनीय जानकारी का उल्लंघन नहीं किया और जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। ओप्पो ने यह भी कहा कि अभी तक ऐसा कुछ साबित नहीं हुआ है जिससे लगे कि चेन शी ने जानकारी का दुरुपयोग किया हो। एप्पल का मानना है कि इस तरह की घटनाएं उसके नवाचार और अरबों डॉलर के निवेश को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कंपनी पहले भी इस तरह के मामलों में पूर्व कर्मचारियों और प्रतिस्पर्धियों पर कानूनी कार्रवाई कर चुकी है।
एप्पल का गंभीर आरोप: ओप्पो और पूर्व कर्मचारी पर ट्रेड सीक्रेट चोरी का मुकदमा
