थाना अशोका गार्डन पुलिस ने थाना ऐशबाग के फरार ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल : भोपाल शहर में गम्भीर अपराधो एवं अपराधियो पर नियंत्रण रखने तथा पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 01 भोपाल श्रीमति शशांक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे , तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमान उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन श्री अनुरागलाल द्वारा निर्देशानुसार टीम गठित कर एक साल से फरार ईनामी आरोपी सानिब अनम को गिरफ्तार किया गया।  

  पुलिस कार्यवाही का विवरण- थाना ऐशबाग के अप. क्र.434/24 धारा 64,333,351(2) बी.एन.एस. मे फरार ईनामी आरोपी सानिब अनम एकतापुरी ग्राउंड के पास खडा होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर एकतापुरी ग्राउंड पहुचे जहाँ सूचना के मुताबिक एक लडका पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सानिब अनम पिता मो. साबिर उर्फ गुड्डू उम्र 19 साल निवासी म.न.44 गली नं. 04 ई सेक्टर बाग उमरावदूल्हा थाना ऐशबाग का होना बताया जिसे कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन-01 महोदय भोपाल के कार्यालय से जारी आदेश क्र.पु.उपा./भो(जोन-01)/रीडर /उद/73/2024 दिनांक 11.11.2024  मे 7000 रूपये की ईनामी राशि की उद्घोषणा की गई है। इस संबंध मेआरोपी को अवगत कराया । बाद आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर थाना आया । आरोपी के संबंध मे संबंधित थाना ऐशबाग को सम्पर्क कर सूचना दी गई।  

   गिरफ्तार निगरानी आरोपी का विवरणः-
 
1. सानिब अनम पिता मो. साबिर उर्फ गुड्डू उम्र 19 साल निवासी म.न.44 गली नं. 04 ई सेक्टर बाग उमरावदूल्हा थाना ऐशबाग , जिसके विरूद्ध थाना ऐशबाग , कोतवाली , जहाँगीराबाद , तलैया , हनुमानगंज , मंगलवारा स्टेशन बजरिया मे कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध है । 

 सराहनीय भूमिका-

 वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनुराग लाल ,उनि विजय भामरे , प्रआर 2897 संतोष मंदरे प्रआर 971 अजय शर्मा , प्रआर 1241 कमलेश असवारे आर 2709 रामवली परमार आर.3573 नंदकिशोर जाटव की सराहनीय भूमिका रही है।