नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत का लक्ष्य लेकर उतरेंगी। हम यहां आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी देंगे। आइये जानते हैं…
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इस बार यह टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा हॉन्ग कॉन्ग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में यासिम मुर्तजा के नेतृत्व वाली हॉन्ग कॉन्ग टीम का नजर राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड में सुधार पर होगी।
अच्छी शुरुआत को बेताब हॉन्ग कॉन्ग
पिछले संस्करण (2023) का हिस्सा नहीं रही हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा। मिडल ऑर्डर में अनुभवी किंचित शाह बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो सकते हैं और उन्हें मार्टिन कोएत्जी व जीशान अली जैसे बल्लेबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में कप्तान यासिम मुर्तजा के साथ निजाकत खान और अहसान खान स्पिन का जिम्मा संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद इकलौते तेज गेंदबाज होंगे।
अफगानिस्तान भी जीत से करना चाहेगी अभियान की शुरुआत
राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था। अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल करेंगे। दोनों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। गुरबाज हालिया सीरीज में लय से बाहर रहे थे, लेकिन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली खेलते नजर आएंगे। चारों अच्छी फॉर्म में हैं। गेंदबाजी विभाग हमेशा की तरह स्पिन पर निर्भर करेगा। राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी अहम कड़ी होंगे, जबकि फजलहक फारूकी एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रहेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।
हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
हॉन्ग कॉन्ग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हन चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान।
अफगानिस्तान: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।