AUS vs ENG तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की टीम में नए चेहरे, कुछ खिलाड़ी बाहर

 इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है | चौंकाने वाली बात ये रही कि इस टेस्ट में भी उस्मान ख्वाजा की टीम में वापसी नहीं हो सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने ख्वाजा को तीसरे टेस्ट से भी बाहर रखा है | उस्मान ख्वाजा को लेकर पैट कमिंस ने बयान दिया था कि 39 साल के बल्लेबाज का करियर अभी खत्म नहीं हुआ. लेकिन, जिस तरह की सिचुएशन बन रही है, उसे देख लगता यही है कि ख्वाजा के लिए टीम में वापसी अब मुश्किल होने वाली है|

उस्मान ख्वाजा को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

उस्मान ख्वाजा की भूमिका ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनर की थी. मौजूदा एशेज सीरीज में ख्वाजा बस पहले टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे | उसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला | और, अब तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भी वो बाहर है |इस फैसले के पीछे की वजह जाहिर है कहीं ना कहीं उनका खराब फॉर्म जिम्मेदार है. ख्वाजा ने सीरीज में जो पहला टेस्ट खेला, उसकी एक पारी में वो बस 2 रन ही बना सके थे |

ये 2 खिलाड़ी भी प्लेइंग 11 से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तेज गेंदबाजी में भी बदलाव किया है. उसने माइकल नेसर को तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है | उसके अलावा ब्रेंडन डॉगेट को भी जगह नहीं मिली है. ये दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा था. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में पैट कमिंस और नाथन लाायन की एंट्री हुई है |

कप्तान पैट कमिंस इंजरी के बाद एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे | वहीं, नाथन लायन को ब्रिसबेन में खेले पिंक बॉल टेस्ट में ड्रॉप किया गया था. मगर उन्होंने अब फिर से टीम में वापसी कर ली है |

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, जेक वेदरॉल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड