ऑस्ट्रेलिया: दुष्कर्म के दोषी सांसद गैरेथ वार्ड ने छोड़ा पद

न्यू साउथ वेल्स के निर्दलीय सांसद पर यौन अपराध का कलंक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के निर्दलीय सांसद गैरेथ वार्ड ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन पर दो युवकों के यौन शोषण के आरोप साबित हुए हैं और वह फिलहाल जेल में बंद हैं। शुक्रवार को विधानसभा में उन्हें पद से हटाने के लिए मतदान होना था, लेकिन उससे कुछ समय पहले ही उन्होंने खुद पद छोड़ दिया।

दोषी ठहराए जाने के बाद भी पद पर बने रहे
वार्ड को जुलाई में एक युवक के यौन उत्पीड़न और दूसरे मामले में यौन दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया था। 2015 में एक संसदीय कार्यक्रम के बाद और 2013 में एक अन्य घटना में उनके खिलाफ आरोप लगे। सितंबर में उन्हें बिना सहमति के यौन संबंध बनाने और अश्लील हरकतों के मामलों में दोषी ठहराया गया। पिछले हफ्ते उनकी जमानत रद्द होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया, फिर भी उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की सीट से इस्तीफा देने से इनकार किया।

मतदान से पहले दी resignation
जब सदन में उन्हें पद से हटाने के लिए मतदान की तैयारी हो रही थी, तो उन्होंने कानूनी दांवपेंच से इसे टालने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर मतदान से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया।

14 साल की सजा संभव
सदन के नेता रॉन होएनिग ने कहा कि वार्ड को इस्तीफा देने में इतना समय लगना शर्मनाक है। वार्ड 2011 से इस सीट पर काबिज रहे और 2022 में निलंबन के बाद भी 2023 में फिर से जीतकर लौटे थे। अब उन्हें अधिकतम 14 साल की जेल हो सकती है।