मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'थामा' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज उनकी शादी की सालगिरह है। इस मौके पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं और एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है। आइए देखते हैं उनकी पोस्ट में क्या है?
ताहिरा ने शेयर की तस्वीरें
ताहिरा कश्यप ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। उनके पति आयुष्मान खुराना उनके माथे को चूम रहे हैं। ताहिरा ने अपने पति के सीने पर दोनों हाथ रखे हैं। एक दूसरी तस्वीर में ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान के कंधे पर हाथ रखे हैं और दोनों सुकून के पल बिता रहे हैं।
ताहिरा ने लिखी बेहतरीन पोस्ट
तस्वीरें शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने पोस्ट में लिखा है 'कानूनी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। 17 साल पहले इसी दिन हमारी शादी हुई थी। दुनिया की हलचल और उतार चढ़ाव के बीच तुम मेरा ठहराव हो। ऐसा लगता है जैसे आप हमेशा से ऐसे ही रहे हैं। सबसे बुरे दौर में भी आप मेरे लिए सबसे अच्छा करते रहे। आपने मेरे लिए वह किया जो कोई नहीं कर सकता, शायद कोई और नहीं करेगा।'
ताहिरा की पोस्ट पर सेलेब्स ने किए कमेंट
ताहिरा की पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है। इस पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने लिखा 'तुम पर आशीर्वाद।' रकुल प्रीत सिंह ने लिखा 'सबसे प्यारे कपल को शुभकामनाएं।' ट्विंकल खन्ना ने दिल वाले और ताली बजाने वाला इमोजी कमेंट किया है। सोनाली बेंद्रे ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया है।
आयुष्मान खुराना की शादी
आयुष्मान खुराना ने साल 2008 में अपनी बचपन की दोस्त, फिल्म निर्माता और पत्रकारिता की अध्यापिका ताहिरा कश्यप से शादी की थी। दोनों ने एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया है।
आयुष्मान खुराना का काम
आयुष्मान को आखिरी बार 21 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म 'थामा' में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वह जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' का हिस्सा होंगे।
