किंग कोहली पर तंज कसने निकले बाबर फैंस, खुद के ही आंकड़े बने शर्मिंदगी की वजह

नई दिल्ली : एशिया कप टी20 के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हो चुका है। पाकिस्तान की टीम में 2018 एशिया कप के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट न तो बाबर आजम होंगे और न ही मोहम्मद रिजवान। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों को फिलहाल टी20 के प्लान से बाहर कर दिया गया है। कभी टीम के मुख्त स्तंभ माने जाने वाले ये दो खिलाड़ी अब स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। दोनों का फॉर्म हाल फिलहाल में खराब रहा है। कभी विराट कोहली के शतक नहीं लगा पाने पर उनके लिए ट्वीट कर, उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने वाले बाबर की अब खुद की बोलती बंद हो गई है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली 72 पारियों से शतक लगा पाए हैं। यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जो बाबर के करियर के लिए भी घातक साबित हो सकती है।

सितंबर 2023 से बाबर के आंकड़े

दरअसल, तीनों प्रारूपों को मिलाकर बाबर सितंबर 2023 से 72 पारियां खेल चुके हैं और शतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2139 रन बनाए हैं और औसत 31.45 का रहा है। इनमें 18 अर्धशतक हैं और सर्वश्रेष्ठ पारी 81 रन की रही है। हालांकि, शतक के लिए उन्हें जूझना पड़ा है। बाबर का टी20 प्रारूप से पाकिस्तान की टीम से बाहर होना बताता है कि उनकी अहमियत कम हुई है। बाबर की तुलना एक वक्त विराट से की जाती थी, जो कि बेतुका था।

2022 में जब बाबर ने कोहली के लिए ट्वीट किया था, तो कोहली ने बड़ी सरलता से उसका जवाब दिया था और अपने जवाब से सभी का दिल जीता था। साथ ही ट्रोल करने की बाबर की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया था। बाबर और रिजवान की गैरमौजूदगी में एक युवा पाकिस्तानी टीम खेलने उतरेगी, जिसकी कमान सलमान अली आगा संभालेंगे। एशिया कप टी20 का आगाज नौ सितंबर से होने जा रहा है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को शेड्यूल है।

बाबर लिस्ट में शीर्ष पर

सितंबर 2023 से अब तक बिना शतक के सबसे ज्यादा पारियों का रिकॉर्ड फिलहाल बाबर के नाम है। बाबर का नाम नेपाल, हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोर टीमों के खिलाड़ियों से भरी लिस्ट में है। उनके बाद नेपाल के कुशाल भुर्तेल और नेपाल के ही रोहित पौडेल का नाम आता है। दोनों ने सितंबर 2023 से बिना शतक के 59-59 पारियां खेली हैं। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के निजाकत खान, नेपाल के आसिफ शेख और नीदरलैंड के स्कॉड एडवर्ड्स का नंबर आता है। 

तीनों प्रारूपों में बाबर के आंकड़े

बाबर ने सितंबर 2023 से टेस्ट में 10 टेस्ट की 20 पारियों में 23.15 की औसत से 463 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। 81 रन की पारी उन्होंने टेस्ट में ही खेली थी। वहीं, वनडे में इस अवधि में बाबर ने 30 मैचों की 29 पारियों में 36.07 की औसत से 938 रन बनाए हैं। इनमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 78 रन की रही है। वहीं, इस अवधि में टी20 में बाबर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 33.54 की औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। 75 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।