लव स्टोरी को मिला हैप्पी एंडिंग का तोहफ़ा, बेली-कॉनराड की जोड़ी ने जीता दिल

मुंबई: तीन सीजन तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'द समर आई टर्न्ड प्रिटी' आखिरकार अपने आखिरी एपिसोड तक पहुंच गई। ग्यारहवें एपिसोड के साथ ही ना सिर्फ कहानी का द एंड हुआ बल्कि एक हैप्पी एंडिंग देकर मेकर्स ने फैंस को भी खुश कर दिया। इस दौरान फैंस जिन सवालों का बेसब्री से जवाब ढूंढ रहे थे, वो भी उन्हें मिल गया।

बेली और कॉनराड की कहानी
आखिरी एपिसोड की शुरुआत पेरिस से होती है, जहां बेली और कॉनराड की अंजाने में मुलाकात होती है। नए आत्मविश्वास के साथ बेली और वर्षों से दिल में दबे कॉनराड के जज्बात, दोनों के बीच पुरानी भावनाएं फिर से उमड़ने लगती हैं। शहर घूमाने के बहाने दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, लेकिन असली मोड़ तब आता है जब कॉनराड अपने दिल की बात कह देता है।

कॉनराड कबूल करता है कि उसने बेली से प्यार करना कभी नहीं छोड़ा और बेली भी बताती है कि उसके लिखे खत मुश्किल दिनों में उसका सहारा बने। हालांकि बेली झिझकती है, मगर जब उसे एहसास होता है कि उसकी खुशी कॉनराड के बिना अधूरी है, तो दौड़कर कॉनराड के पास जाती है और अपने प्यार का इजहार करती है। उसके गले में इन्फिनिटी नेकलेस दोनों के रिश्ते को मजबूत कर देता है।

जेरमायाह की नई राह
दूसरी ओर जेरमायाह अब अपना फोकस बेली से हटाकर खाना बनाने की ओर लगाता है। सोशल मीडिया पर उसकी मेहनत को टेलर का साथ मिलता है और धीरे-धीरे वह एक नया मकसद ढूंढ लेता है। एक डिनर की तैयारी में उसे मुश्किलें आती हैं, लेकिन परिवार और करीबी उसका साथ देते हैं। दिलचस्प मोड़ तब आता है जब वो बेली से पूरी तरह मूव ऑन कर जाता है।

स्टीवन और टेलर का रिश्ता
स्टीवन और टेलर की जोड़ी भी इस एपिसोड में परीक्षा से गुजरती है। स्टीवन के सैन फ्रांसिस्को जाने की खबर से टेलर का दिल टूटता है और दोनों में झगड़ा होता है। लेकिन आखिरकार दोनों अपने रिश्ते को बचाने का फैसला करते हैं। करियर और प्यार के बीच आखिरकार दोनों संतुलन बना लेते हैं।

सीरीज का आखिरी सीन
फिनाले का आखिरी सीन दर्शकों को वहीं ले आता है जहां से पूरा सफर शुरू हुआ था- कजिन्स के समुद्रतट पर। हाथों में हाथ डाले बेली और कॉनराड वहां लौटते हैं, मानो बता रहे हों कि चाहे सफर कितना भी लंबा क्यों न हो, अंत में प्यार ही सबकुछ है। 

सीरीज के बारे में 
सीरीज 'द समर आई टर्न्ड प्रिटी'  को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और यह तीन सीजन तक दर्शकों का मनोरंजन करती रही। इस रोमांटिक ड्रामा को जैनी हान ने क्रिएट किया है, जो इसी नाम के मशहूर नॉवेल पर आधारित है। इसकी स्टारकास्ट में लोला तुंग बेली के किरदार में नजर आती हैं जबकि क्रिस्टोफर ब्राइनी ने कॉनराड का रोल निभाया है। वहीं गैविन कासालेग्नो जेरमायाह के रूप में दिखे और शॉन कॉफमैन ने स्टीवन का किरदार निभाया। इसके अलावा रेन स्पेंसर टेलर के रूप में और जैकी चुंग और रैचल ब्लैंचार्ड भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।