Beauty Tips: पार्टी से 10 मिनट पहले लगाएं यह फेस पैक, चेहरे पर आएगा कमाल का ग्लो

प्रदूषण, धूल-मिट्टी और धूप की वजह से अक्सर त्वचा अपनी चमक खो देती है। यही वजह है कि स्किन धीरे-धीरे बेजान, रूखी और काली पड़ने लगती है। जब चेहरे की रौनक चली जाती है, तो मन किसी पार्टी या फंक्शन में जाने का नहीं करता। आज के समय में ज्यादातर महिलाएं इस समस्या का सामना कर रही हैं।

डॉक्टर चांदनी के मुताबिक हमारी किचन में कई ऐसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स उपलब्ध हैं जो आपकी बेजान स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। यह इनग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को डीप क्लीन करते हैं और चेहरे की थकान को दूर भगा सकते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है और आप मिनटों में अपनी त्वचा पर चमक लाना चाहती हैं, तो परेशान न हों। हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपनी स्किन पर तुरंत निखार पा सकती हैं और किसी भी पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं। आइए जानें, तुरंत ग्लो पाने के लिए कौन-सा फेस पैक लगाएं?
 
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

अगर आप अपनी त्वचा पर तुरंत निखार लाना चाहती हैं, तो दही और मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक आपके लिए बिल्कुल सही है। दो चम्मच दही में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इसका एक पेस्ट तैयार करें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें। 10 मिनट बाद, जब यह सूख जाए, तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बना देगा।

पार्टी में जाने से पहले कैसे पाएं इंस्टेंट ग्लो

हर महिला का सपना होता है कि वह पार्टी में खिली खिली दिखे। ऐसे में तुरंत पार्लर जाना पॉसिबल नहीं। इसके लिए, आप अपनी किचन से ही उस समय मौजूद कोई भी एक नेचुरल इनग्रेडिएंट प्रयोग कर सकती हैं। खास बात यह है कि आपको इनको बनाने में अधिक मेहनत नहीं लगती और 10 मिनट में ही आप मनचाहक ग्लो पा सकती हैं।

टमाटर का फेस पैक देगा ग्लो

पार्टी में जाने से 10 मिनट पहले चेहरे पर निखार चाहिए, तो टमाटर और चीनी का यह पैक आपके काम आ सकता है। एक टमाटर को दो हिस्सों में काट लें और उसके एक टुकड़े पर थोड़ी सी चीनी छिड़कें। सबसे पहले, अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। चीनी वाले टमाटर के टुकड़े को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।

इन बातों का जरूर रखें ख्याल

इन फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखना बहुत ही जरूरी है। फेस पैक लगाने के बाद चेहरे पर कोई भी कैमिकल युक्त साबुन या फेसवॉश लगाने से बचें।