सावधान! चुपचाप किडनी फेल कर रही हैं आपकी ये 5 आदतें, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?

Kidney Health हमारे शरीर के लिए बेहद अहम है, क्योंकि किडनी खून को फिल्टर कर टॉक्सिन्स और फालतू पदार्थ बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन रोज़मर्रा की कुछ गलत आदतें इस जरूरी अंग को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं। समस्या यह है कि किडनी से जुड़ी दिक्कतों के शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि जब तक बीमारी का पता चलता है, तब तक नुकसान काफी बढ़ चुका होता है।

भागदौड़ भरी ज़िंदगी, गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल आज किडनी की बीमारियों को तेजी से बढ़ा रहे हैं। अच्छी खबर यह है कि अगर समय रहते इन आदतों को सुधारा जाए, तो Kidney Health को लंबे समय तक बेहतर रखा जा सकता है।

कम पानी पीने की आदत किडनी के लिए सबसे खतरनाक मानी जाती है। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो टॉक्सिन्स ठीक से बाहर नहीं निकल पाते और किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। लंबे समय तक ऐसा होने से किडनी स्टोन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन भी किडनी को नुकसान पहुंचाता है। ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जिससे किडनी की नसों पर असर पड़ता है। पैकेज्ड फूड, फास्ट फूड और अचार में छिपा नमक खास तौर पर नुकसानदायक होता है।

बिना डॉक्टर की सलाह के बार-बार पेनकिलर लेना Kidney Health के लिए खतरनाक हो सकता है। ये दवाएं किडनी के फिल्टर सिस्टम को कमजोर कर देती हैं और लंबे समय में गंभीर समस्या पैदा कर सकती हैं।

स्मोकिंग और शराब की लत किडनी की कार्यक्षमता को कम करती है। वहीं, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी से मोटापा और डायबिटीज बढ़ती है, जो किडनी खराब होने की बड़ी वजह है। हेल्दी खानपान और नियमित एक्सरसाइज अपनाकर किडनी को सुरक्षित रखा जा सकता है।