भावना रमण्णा ने शेयर की बेबी बंप फोटो, कहा – मां बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं

नई दिल्ली। कन्नड़ एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर भावना रमन्ना ने सोसाइटी में एक अलग तरह का उदाहरण पेश किया है। चंद्रमुखी प्रणसखी,राष्ट्र गीते और रॉन्ग नंबर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्ट्रेस 40 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वह इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के माध्यम से मातृत्व को एंजॉय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आईवीएफ के जरिए बनेंगी मां

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह छह माह की गर्भवती हैं और जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रही हैं। 4 जुलाई को भावना ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। भावना सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है। उन्होंने अपनी आईवीएफ जर्नी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि जब उन्होंने डॉक्टरों को अपने प्लान के बारे में बताया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। अभिनेत्री ने कहा, "चूंकि शादी और मेरे रास्ते कभी नहीं मिले, इसलिए मुझे इस तरह की अन्य संभावनाओं पर विचार करना पड़ा।"

कई डॉक्टरों ने कर दिया था मना

भावना ने आगे कहा, "लंबे समय तक कानून ने अविवाहित महिलाओं को इन तरीकों से मातृत्व का विकल्प चुनने का समर्थन नहीं किया। लेकिन जब कानूनी ढांचा भी इसके अधिकार में आ गया, तो मुझे लगा कि यह समय आ गया है। मैंने आईवीएफ क्लीनिकों से संपर्क करना शुरू किया। कई लोगों ने मुझे इसके लिए मना कर दिया। कई डॉक्टरों ने तुरंत फोन काट दिया, जब उन्हें पता चला कि मैं अविवाहित हूं।"

बच्चों को क्या सिखाना चाहती हैं भावना

अभिनेत्री ने आगे अपने डॉक्टर की तारीफ की और उन्हें बहुत सपोर्टिव बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस जर्नी में मेरा बहुत साथ दिया है। भावना ने आगे कहा कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा है कि अकेले माता-पिता के रूप में बच्चों की परवरिश का क्या मतलब है, और मुझे अच्छी तरह पता है कि मेरे बच्चे बड़े होने पर सवालों का सामना कर सकते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं पुरुषों से नफरत नहीं करती और मैं यह दावा नहीं करती कि बिना पुरुष के रहना आदर्श रास्ता है। मैं अपने बच्चों को यही सिखाऊंगी कि जीवन प्रेम, संगति और अपनी सच्चाई पर अडिग रहने के बारे में है।

भावना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म मारिबेल से की थी। उन्होंने नी मुदिदा मल्लिगे, क्षमा, भागीरथी, ओट्टा, भगवान, शांति, फैमिली और अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है।