Kolar Six-Lane Accident: भोपाल की सबसे चौड़ी सड़कों में से एक Kolar Six-Lane अब धीरे-धीरे मौत का रास्ता बनती जा रही है. शुक्रवार रात इस सड़क पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 54 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, महिला अपने बेटे की बाइक पर पीछे बैठी थीं. उसी दौरान दो तेज रफ्तार SUV आपस में ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं और बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
इसी सड़क पर दोपहर में भी एक और हादसा हुआ था. एक स्कूल बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चला रहा युवक मारा गया और उसकी भांजी व एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गए.
अब जागा प्रशासन: कैमरे और ब्रेकर की मांग
Kolar थाना प्रभारी संजय सोनी ने कहा कि “चौड़ी सड़क को देखकर लोग बिना सोचे-समझे रफ्तार बढ़ा देते हैं. ट्रैफिक तो बहुत ज्यादा है, लेकिन स्पीड कंट्रोल के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. बड़े कट प्वाइंट, फुटपाथ पर अतिक्रमण और पार्किंग भी बड़ी दिक्कत हैं.”
ट्रैफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे और रंबल स्ट्रिप्स लगाने की मांग की है, खासतौर पर Sarvdharm, DMart, JK Hospital, गोल जोड़, कजलिखेड़ा जैसे प्रमुख जंक्शन पर.
पुलिस की तैनाती और कैमरा वापसी की मांग
एडिशनल DCP ट्रैफिक बसंत कौल ने बताया कि सड़क चौड़ी होने के बाद लोग और भी ज्यादा स्पीड करते हैं. पहले चूनाभट्टी चौराहे पर CCTV कैमरे लगे थे, जो अब हटाए जा चुके हैं. अब इन्हें दोबारा लगाने के लिए स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा गया है.
Kolar Six-Lane सड़क विकास की एक मिसाल हो सकती थी, लेकिन सुरक्षा उपायों के बिना यह जानलेवा बनती जा रही है. एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं यह साबित करती हैं कि बिना स्पीड ब्रेकर, कैमरे और ट्रैफिक कंट्रोल के, कोई भी सड़क हादसों का न्यौता बन सकती है.