भोपाल स्लॉटर हाउस मामला: नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का सख्त बयान,गौ तस्करी और हत्या पर जीरो टॉलरेंस

भोपाल।    भोपाल स्लॉटर मामले में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारे वैचारिक संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने ट्रक को पकड़ा था. पैकेट को जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक आधिकारिक रिपोर्ट नगर निगम को नहीं मिली है। 

‘गौ हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

असलम चमड़ा (स्लॉटर हाउस का मालिक) का नाम सामने आया था. मामले में कार्रवाई को लेकर नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि असलम चमड़ा हो या फिर कोई और उसकी चमड़ी उतार दी जाएगी. गौ हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. असलम चमड़ा हो या फिर उसको संरक्षण देने वाले अधिकारी सभी पर कार्रवाई की जाएगी। 

क्या है भोपाल स्लॉटर मामला?

दरअसल, भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने एक ट्रक को पकड़ा था. इसमें मांस भरा हुआ था. दावा किया जा रहा है कि ये गौ मांस है. संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 26 टन मांस हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा था. हिंदू संगठनों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. इस संबंध में असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा और उसके ड्राइवर शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। 

मामले की पूरी टाइमलाइन

. 17 दिसंबर 2025 को हिंदू संगठनों ने पुलिस मुख्यालय के सामने संदिग्ध ट्रक पकड़ा. जिसमें 26 टन गौमांस होने का दावा किया गया। 

. संगठनों ने दावा किया कि नगर निगम द्वारा पीपीपी मोड में संचालित स्लॉटर हाउस से ट्रक रवाना हुआ था। 

. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसे हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। 

. इस मामले में स्लॉटर हाउस मालिक असलम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

. कांग्रेस ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की। 

. विपक्ष ने नगर निगम अधिकारियों और बीजेपी नेताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाया. 35 करोड़ की लागत से बने आधुनिक स्लॉटर हाउस की निगरानी ना करने की बात कही। 

. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है।